22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown: सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, 25000 दिहाड़ी मजदूरों का उठाएंगे खर्च

salman khan- पीएम मोदी ने 21 दिनों तक देश को लॉकडाउन कर दिया है. इस वजह से बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है. अब इसमें सलमान खान का भी नाम जुड़ गया है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरा देश लड़ रहा है. पीएम मोदी ने 21 दिनों तक देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस वजह से बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है और दान भी कर रहे है. अब इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का भी नाम जुड़ गया है. सलमान खान सभी मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरुरतों का खर्च उठाएंगे.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने कई एसोसिएशंस से कहा है कि ऐसे समय में वो फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैसों और खाने के सामान को लेकर किसी तरह के हिसाब में न फंसे. इसका सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा.

रिपोर्ट की मुताबिक सलमान ने एसोसिएशन से ये भी कहा कि वो उनके इस कदम की कोई भी जानकारी मीडिया को न दें. क्योंकि वे किसी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी करने में यकीन नहीं रखते. सलमान का ये कदम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर दिहाड़ी मजदूर के लिए एक राहत भरी खबर हो सकती है.

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड के बारे में पोस्ट किया था. इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि कैसे कोई भी शख्स आसानी से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद कर सकता है.

इसके बाद एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान में दिये थे. बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ने 4 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, वरुण धवन ने 55 लाख, अलु अर्जुन ने 25 लाख, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किये है. वहीं, टेलीविजन क्षेत्र से कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये दान किये है. भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह ने एक लाख रुपये और रवि किशन ने एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.

वहीं, सलमान खान इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं. वो अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में यह वक्त बिता रहे हैं. उनके साथ वहां उनकी बहन अर्पिता खान, बहनोई आयुष शर्मा समेत कुछ फैमिली मेंबर्स और पेट्स भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें