Loading election data...

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब दर्ज हुआ आदित्य चोपड़ा का बयान

फिल्मकार और यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया . एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

By Agency | July 18, 2020 4:18 PM

मुंबई : फिल्मकार और यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया . एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि आज सुबह वर्सोवा पुलिस थाने पहुंचे चोपड़ा से पुलिस ने राजपूत और वाईआरएफ के बीच हुए करार के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि चोपड़ा थाने में करीब चार घंटे रहे.

सुशांत (34) का शव 14 जून के उनके मुंबई स्थित फ्लैट में फंदे से लटकता मिला था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या अवसाद के अलावा पेशेगत प्रतिद्वंद्विता के कारण अभिनेता ने यह कदम उठाया.

Also Read: रणबीर आलिया को ‘बेस्‍ट’ बताकर निशाने पर आये आर बाल्‍की, शेखर कपूर ने सुनाई खरी खोटी

अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह भी समझने की कोशिश कर रही है कि राजपूत द्वारा वाईआरएफ के साथ अपना अनुबंध खत्म करने के पीछे क्या कारण थे. इससे पहले पुलिस वाईआरएफ के कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा का बयान भी दर्ज कर चुकी है.

पुलिस इस मामले में राजपूत के परिवार के सदस्यों और रिया चक्रबर्ती तथा संजना सांघी जैसी उनकी करीबी मित्रों समेत कुल 34 लोगों से अब तक पूछताछ कर बयान दर्ज कर चुकी है.महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को इस मामले में सीबीआई जांच की आवश्यकता से इनकार करते हुए कहा था कि मुंबई पुलिस इस मामले को सुलझाने में सक्षम है.

रिया चक्रबर्ती ने बृहस्पतिवार को मांग की थी कि यह समझने के लिये सीबीआई जांच कराई जाए कि किस “दबाव” की वजह से राजपूत को यह कदम उठाना पड़ा. सुशांत ने ‘छिछोरे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राब्ता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” में उनकी भूमिका ने सबका दिल जीत लिया था.

Next Article

Exit mobile version