20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ के ये सितारे जिन्होंने बॉलीवुड में आजमाया लक, काम ना मिलने पर लौटे वापस साउथ इंडस्ट्री

साल 2024 साउथ इंडस्ट्री कि बेहतरीन फिल्मों के लिये जाना जाएगा, इस साल अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों ने सबका दिल जीत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे साउथ स्टार्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपना लक ट्राय किया है, देखे ये स्पेशल रिपोर्ट.

साउथ के सितारों का बॉलीवुड सफर

South actors who worked in Bollywood: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे अपनी धाक जमाए हुए हैं. लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, पर सफल नहीं हो पाए. यहां हम बात कर रहे हैं उन साउथ इंडियन सितारों की जो साउथ में तो सुपरस्टार हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी चमक नहीं चल पाई.

 राम चरण का हिंदी डेब्यू

राम चरण, जिन्होंने आरआरआर से पैन-इंडिया स्टारडम हासिल किया, ने 2013 में ‘जंजीर’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस और संजय दत्त थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज मिले और यह दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई. इसके बाद, राम चरण ने अपनी टैलेंट को तेलुगु सिनेमा में और निखारा और सुपरस्टार बन गए.

South Actors Who Worked In Bollywood
Ram charan

त्रिशा कृष्णन का अनुभव

त्रिशा कृष्णन, जिन्हें कोलीवुड की क्वीन कहा जाता है, ने 2010 में अक्षय कुमार के साथ ‘खट्टा मीठा’ से बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में त्रिशा की परफॉर्मेंस को मिक्स्ड रिव्यूज मिले. हालांकि, त्रिशा ने साउथ में अपनी कामयाबी को बनाए रखा और वहां की सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करती रहीं.

South Actors Who Worked In Bollywood
Trisha krishnan

Also read:Brinda on Sony Liv: 2024 में साउथ सिनेमा का धमाल, बॉलीवुड को पीछे छोड़ने वाला नया हिट शो

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

 नागा चैतन्य की कोशिश

नागा चैतन्य ने 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. आमिर खान की इस फिल्म में चैतन्य ने बाला रेड्डी का किरदार निभाया. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिला. फिल्म के रिलीज से पहले ही विवादों में घिर जाने के कारण यह फिल्म दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई और नागा चैतन्य की हिंदी फिल्मों में शुरुआत सफल नहीं रही.

South Actors Who Worked In Bollywood
Naga chaitanya

काजल अग्रवाल की भूमिका

काजल अग्रवाल, जो तेलुगु सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं, ने ‘सिंघम’ में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म हिट रही, लेकिन काजल का किरदार उनके साउथ के किरदारों जैसा नहीं था. उन्होंने कुछ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें वही सफलता नहीं मिली जो उन्हें तेलुगु सिनेमा में मिली थी.

South Actors Who Worked In Bollywood
Kajal aggarwal

विजय देवरकोंडा का सामना

विजय देवरकोंडा ने 2022 में ‘लाइगर’ से हिंदी फिल्मों में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी थीं. फिल्म को रिलीज से पहले ही विवादों का सामना करना पड़ा और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल रही. बावजूद इसके, विजय देवरकोंडा तेलुगु सिनेमा में अपनी पहचान बनाए हुए हैं.

South Actors Who Worked In Bollywood
Vijay deverakonda

पूजा हेगड़े की चुनौती

पूजा हेगड़े ने 2016 में ‘मोहनजो दारो’ से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने ‘हाउसफुल 4’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन यह फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन ही कर पाईं. बावजूद इसके, पूजा हेगड़े तेलुगु सिनेमा में लगातार सफल हो रही हैं.

South Actors Who Worked In Bollywood
Pooja hegde

Also read:Upcoming south Indian films: बॉक्स ऑफिस पर टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगवाने पर मजबूर कर देगी साउथ की ये बड़ी फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें