20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशा देओल इस सीरियल से कर रहीं टीवी डेब्यू?, निभा सकती हैं यह रोल

jag janani maa vaishno devi, Esha Deol : स्टार भारत का चर्चित सीरीयल 'जग जननी मां वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की' ( jag janani maa vaishno devi) शो में मां वैष्णो देवी का अहम किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) को चुना गया है. अब खबर आ रही है कि ईशा देओल (Esha Deol) इस पौराणिक सीरियल के साथ टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

jag janani maa vaishno devi, Esha Deol : स्टार भारत का चर्चित सीरीयल ‘जग जननी मां वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की’ ( jag janani maa vaishno devi) शो में मां वैष्णो देवी का अहम किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) को चुना गया है. अब खबर आ रही है कि ईशा देओल (Esha Deol) इस पौराणिक सीरियल के साथ टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियल ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ में ईशा देओल वैष्णवी की मां रानी समृद्धि देवी के किरदार में नजर आएंगी. हालांकि, ईशा ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बता दें कि पहले रानी समृद्धि देवी यानी वैष्णो देवी की मां के रोल में ‘बालिका वधू’ फेम तोरल रसपुत्र निभा रही थीं.

हालांकि शो में लीप आने वाला था, जिसके बाद मां वैष्णो का एक बड़ा अवतार शो में एंट्री करता. लेकिन तोरल इस बड़े अवतार की मां का रोल प्ले करने को लेकर सहज नहीं थीं और इसलिए उन्होंने लॉकडाउन से पहले ही ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ को अलविदा कह दिया था.

Also Read: TMKOC : ‘बबीता जी’ ब्लैक गाउन में दिखीं बेहद हॉट, फैंस बोले- अगर जेठालाल…

वहीं, मां वैष्णो देवी का अहम किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) को चुना गया है. इससे पहले यह किरदार पूजा बैनर्जी निभा रही थीं लेकिन उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से यह शो छोड़ दिया. अभिनेत्री परिधि शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि, “मैं शो में इस तरह का महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं. मैं वास्तव में शो के निर्माताओं की आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इस किरदार के लिए चुना. इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.”

‘जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी’ शो की मजबूत स्टार कास्ट में मदिराक्षी मुंडले, इशिता गांगुली, मनीषा रावत जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. शो में इन सभी के किरदार ने शुरू से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. अब परिधि के लिए यह किरदार किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं परिधि भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें