Money Laundering Case : ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को आज ईडी के समक्ष पेश होना था. लेकिन अब सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस आज भी ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगी.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को पेश होने को कहा था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि अभिनेत्री आज भी पेश नहीं होंगी. बता दें कि ईडी ने जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चल रही धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया था.
जानकारी के अनुसार जैकलीन फर्नांडीज ने ईडी के अधिकारियों को बताया है कि वे आज भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंच सकेंगी. जिसके बाद ईडी ने उन्हें पेश होने को कहा है. बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस को ईडी के तरफ से तीसरा समन गया था, बावजूद अभिनेत्री पेश नहीं हुई.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन इन-दिनों में अक्षय कुमार संग शूट कर रही हैं. वे अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण ईडी के समक्ष पेश नहीं हो पा रही है. जिसके बाद ईडी ने जैकलीन को 18 अक्टूबर को पेश होने को कहा है.
Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा के बाद आज जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगा ED
ईडी जैकलीन को चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमना-सामना कराकर पूछताछ करना चाहती है. इस मामले में जांच एजेंसी पैसे के लेन देन को समझना चाहती है. यही वजह है कि जैकलीन की फाइनेंसियल ट्राजैक्शन ईडी के निशाने पर हैं.
बता दें कि अभिनेत्री नोरा फतेही से ईडी ने इस मामले में गुरुवार को पूछताछ की थी और उनका अपना बयान दर्ज कराया था. जिसके बाद उनके उनके प्रतिनिधि ने कहा कि नोरा फतेही इस मामले में अधिकारियों के साथ सहयोग और उनकी मदद कर रही हैं. जैकलीन का बयान ईडी ने सबसे पहले अगस्त में दर्ज किया था. उनका बयान PMLA एक्ट के तहत दर्ज किया गया था.
ये मामला 200 करोड़ की रंगदारी का है. जिसमें सुकेश ने 200 करोड़ रुपए की धोखाधडी और मनी लॉन्ड्रिंग की थी. सुकेश चंद्रशेकर और उसकी पत्नी लीना दोनों ईडी की रिमांड पर हैं.
Also Read: ED की पूछताछ के बाद नोरा फतेही की टीम ने जारी किया बयान, कहा- जांच में पूरा सहयोग कर रहीं एक्ट्रेस
Posted By Ashish Lata