Kareena Kapoor Khan: 2014 से संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की भारत इकाई से जुड़ीं करीना कपूर प्रत्येक बच्चे के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और लैंगिक समानता के अधिकार को आगे बढ़ाने में गैर-लाभकारी संगठन का समर्थन करेंगी.
ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर करीना कपूर बोलीं- यह बेहद सम्मान की बात
ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर करीना कपूर ने कहा, इस दुनिया की भावी पीढ़ी यानी बच्चों के अधिकारों जितनी महत्वपूर्ण कोई अन्य चीज नहीं है. अब भारत के राष्ट्रीय दूत के रूप में यूनिसेफ के साथ अपना जुड़ाव जारी रखना मेरे लिए सम्मान की बात है.
Also Read: फिर दिखेगी करीना कपूर-तब्बू और कृति सेनन की तिकड़ी, रिया कपूर ने क्रू 2 को लेकर कही ये बात
मैं सभी बच्चे को उनके मौलिक अधिकार दिलाने के लिए काम करूंगी
यूनिसेफ इंडिया के नए राष्ट्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त होने पर, करीना कपूर खान ने कहा, मैं इस पद को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैंने दस साल इंतजार किया और अथक प्रयास किया. मैंने बहुत मेहनत की है. आखिरकार मुझे यह उपलब्धि मिल गई. मैं इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं. उन्होंने आगे कहा, निश्चित रूप से मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी भी मिल गई है, जिसे मैं पूरे दिल से स्वीकार करता हूं. करीना कपूर खान ने कहा, यह सुनिश्चित करना कि भारत के कोने-कोने में हर बच्चा चाहे कितना भी कमजोर क्यों न हो, वह जहां भी हो, चाहे वह कोई भी हो. जब मैं हर एक बच्चे के बारे में बात कर रही हूं, तो उसमें लड़का और लड़की की बात नहीं आती है. मैं हर एक बच्चे को उनके मौलिक अधिकार दिलाने के लिए काम करूंगी.
Also Read: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई करीना कपूर की फिल्म, जानें अब तक का कलेक्शन