24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहिना कुमारी को जब ‘घूंघट’ के लिए किया गया था ट्रोल, एक्‍ट्रेस ने ऐसे कर दी थी बोलती बंद

actress mohena kumari gave perfect answer to user after trolling for have a veil: अभिनेत्री मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है अभिनेत्री कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं थीं. हाल ही में मोहिना ने इंस्‍टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से अपना हेल्‍थ अपडेट शेयर किया.

अभिनेत्री मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है अभिनेत्री कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं थीं. हाल ही में मोहिना ने इंस्‍टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से अपना हेल्‍थ अपडेट शेयर किया. मोहिना ने इस दौरान मजबूती से इस बारे में बात की और अपने दोस्‍त और अभिनेता गौरव को देखकर भावुक भी हो गईं. मोहिना फिलहाल अपनी अगली रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं.

मोहिना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इसके साथ साथ रीवा की राजकुमारी अपने बेबाक बयानों को लेकर भी जानी जाती हैं. अभिनेत्री ने पिछले साल अक्‍टूबर में सुयश रावत संग शादी की थी. यह एक रॉयल वेडिंग थी. शादी में उन्‍होंने ब्राइट रेड कलर का हैवी लहंगा, राजवाड़ा आभूषण और रेड-गोल्‍डन दुपट्टे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. घूंघट में वह किसी रॉयल राजपूत दुल्‍हन से कम नहीं लग रही थीं.

Also Read: आशीष विद्यार्थी ने समझाये ‘जिंदगी के मायने’, बताया कैसे हासिल कर सकते हैं ‘मुकाम’

मोहिना ने नए साल के मौके पर शादी की तसवीरें शेयर करते हुए फैंस को बधाई दी थी. इन तसवीरों में मोहिना घूंघट में नजर आईं थी. लेकिन उनकी तसवीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्‍हें ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन मोहिना ने यूजर को जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी.

Undefined
मोहिना कुमारी को जब 'घूंघट' के लिए किया गया था ट्रोल, एक्‍ट्रेस ने ऐसे कर दी थी बोलती बंद 2

दरअसल, एक यूजर ने मोहिना की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- ‘ये ही वो लोग हैं जो पुरुष प्रधान परंपराओं को फॉलो करते हैं. एजुकेशन भी इन्हें दिमाग नहीं दे सकती हैं.’ मोहिना ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा था,’ क्रिश्चियन भी अपनी शादी के समय घूंघट रखते हैं, मुस्लिम भी ऐसा करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि वो सब भी अनपढ़ ही होंगे. यह पुरानी राजपूती रिवाज है जिसका शादी के समय महिलाएं पालन करती हैं. किसी ने इसे मेरे ऊपर थोपा नहीं था. मैंने इसे चुना था.’ मोहिना के इस जवाब की कईयों ने तारीफ की थी.

गौरतलब है कि, मोहिना के अलावा उनके पति सुयश रावत सहित परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा है. उन्‍होंने हाल ही में खुद वीडियो साझा कर जानकारी दी कि अब उनकी तबीयत पहले से ठीक है. उनका कहना है कि शारीरीक‍ रूप से उतनी परेशानी नहीं होती, ले‍किन मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं. उन्‍होंने जानकारी दी कि उन्‍हें अस्‍पताल में छ: दिन बीत चुके हैं. फिलहाल वह और उनका पूरा परिवार रिपोर्ट पॉजिटिव आने का इंतजार कर रहे हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें