14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Actress Monalisa:मोनालिसा का जब एक रात हुआ रियल भूत से सामना..

मोनालिसा अब तक कई सुपरनैचुरल शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया वह निजी जिंदगी में भी अच्छी और बुरी शक्तियों पर यकीन करती हैं.

Actress Monalisa:अभिनेत्री इनदिनों शेमारू के चैनल उमंग पर सुपरनैचुरल शो शमशान चंपा में डायन मोहिनी की भूमिका में हैं.इससे पहले भी मोनालिसा ने डायन की भूमिका में सीरियल नजर में जमकर वाहवाही बटोरी थी.उनके इस नए सीरियल,सुपरनैचुरल शो से जुड़ाव सहित कई पहलुओं पर उर्मिला कोरी के साथ हुई बातचीत के प्रमुख अंश

शमशान चम्पा को हां कहने की वजह क्या थी ?
इस शो की निर्मात्री गुल खान हैं.गुल मैम के साथ मैं नजर की थी तो यह एक तरह से मेरा कम बैक है. जिस तरह का शो मैं करना चाहती थी. जिस तरह का प्रजेंटेशन मैं चाहती थी.शेमारू उमंग के शो शमशान चंपा से मुझे वह सब करने को मिल रहा है, तो हां कहना ही था.यह चम्पा और विक्रम की प्रेम कहानी है, जिस पर डायन मोहिनी की बुरी नजर है.

नजर की मोहना और शमशान चम्पा की मोहिनी में क्या अंतर मिलने वाला है और तुलना को लेकर नर्वस हैं ?
दोनों बहुत ही अलग है. मोहिनी बहुत ज्यादा पावरफुल भी है. वह किसी को भी हिप्नोटाइज कर सकती है, जिसकी वजह से वह बहुत कुछ कर सकती है और इसका लुक भी मोहना से काफी अलग क्रिएट किया गया है.मेरे सर पर इस बार इस बार सींग भी है. उसकी भी बहुत खास कहानी है,जो शो में धीरे-धीरे सभी के सामने आएगी. जहां तक प्रेशर की बात है, तो मैं तुलना से ज्यादा इस बात को लेकर प्रेशर ले रही हूं कि मोहना जैसा दर्शकों से फिर से प्यार मोहिनी को मिल पाएगा या नहीं.हम मेहनत बहुत कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा.

इस शो में आपके पास बहुत सारे पावर है अगर निजी जिंदगी में आपको एक पावर दिया जाए तो वह कौन सा पावर आप चाहेंगी?
(हंसते हुए )मुझे लगता है एक पत्नी होने के नाते बहुत सारे पावर होने चाहिए. मैं चाहती हूं कि मेरे अंदर एक ऐसा पावर आ जाए जिससे मैं यह देख सकूं कि जब मेरे पति शूट पर जाते हैं तो अपनी को एक्ट्रेस के साथ किस तरह की बातें करते हैं. किस खास तरीके से पेश आते हैं.यह सब मुझे जानना है.

तो क्या वीडियो कॉल के जरिए आप विक्रांत पर नजर रखती हैं?
नहीं बिल्कुल नहीं, मैं खुद इंडस्ट्रीज से हूं इसलिए मुझे पता है कि गानों की रिकॉर्डिंग हो रही है.कभी कोई सीन रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में आप हमेशा एक दूसरे कांटेक्ट में नहीं रह सकते क्योंकि आपको अपने काम पर पूरा फोकस करना है. इसलिए हम चाहते हुए भी एक दूसरे को ज्यादा डिस्टर्ब नहीं करते हैं. हम दोनों ही एक दूसरे को काम को समझते हैं. (हंसते हुए )क्योंकि वाइफ हूं तो यह मन में चलता रहता है,तो इसलिए कहा कि ऐसा कोई पावर मिल जाए देख लिया करूंगी की क्या हो रहा है.

नेगेटिव किरदार क्या आप पर किसी तरह का प्रभाव भी डालते हैं,आप एक के बाद एक नेगेटिव किरदारों का चेहरा बन रही हैं ?
(बीच में रोकते हुए )ऐसा कुछ नहीं है. नेगेटिव किरदार वाले सीरियलों को करते-करते मैंने वेब सीरीज भी की है और वहां पर मैं पॉजिटिव किरदार किए हैं.वैसे मैंने अपनी 125 भोजपुरी फिल्मों में पॉजिटिव किरदार किए थे और मुझे लगता है कि मैंने नेगेटिव किरदार 4 से 5 किए है. 50 के ऊपर जाएगा तो मैं सोचूंगी की ज्यादा हो गया है.

नेगेटिव किरदार क्या निजी जिंदगी में आपको प्रभावित करता हैं, उनसे निकलने में दिक्कत होती है ?
सच कहूं तो जब मैं कैमरे के सामने आती हूं, तो जो भी मुझे किरदार करना होता है वह मैं करती हूं. मोनालिसा नहीं रहती हूं, जैसे अभी शमशान चंपा में मैं मोहिनी बन जाऊंगी. ऑफ कैमरा उसके बाद मैं नॉर्मल मोनालिसा बन जाती हूं.

एक सुपर नेचुरल शो है रियल लाइफ में कभी आप सुपरनैचुरल घटना से गुजरी हैं?
मैं खुद ही फेस किया है इसलिए मैं इस पर यकीन करती हूं. गुजरात में एक जगह है,जहां पर अक्सर शूटिंग होती रहती है. वहां की हवेली में हमारा हमेशा ही शूट होता है. मुझे लगता है कि लगभग सभी आर्टिस्ट को पता है कि उस हवेली में कुछ तो है. खासकर टॉप फ्लोर के एक रूम में. एक बार मुझे वह टॉप फ्लोर का ही वह रूम मिला हुआ था. अचानक से देर रात में मुझे कुछ आवाज सुनाई दी और कुछ अजीब सा महसूस हुआ. मैं तुरंत अपने रूम से भागी और नीचे के फ्लोर पर जाकर मदद मांगी तो मुझे मालूम पड़ा कि उसे कमरे में कुछ है. उस घटना के बाद मुझे बुखार भी आ गया था.वैसे अब मैं शूटिंग करने अगर वहां गयी भी तो ऊपर वाले फ्लोर का वो कमरा कभी भी नहीं लेती हूं.

निजी जिंदगी में किसी चीज में यकीन करती हैं ?
मैं एस्ट्रोलॉजी बहुत मानती हूं. मैंने अपना नाम मोनालिसा भी एस्ट्रोलॉजी की वजह से ही रखा था. मेरा ओरिजिनल नाम अंतरा विश्वास है. मैं कुछ खास नंबर पर भी यकीन करती हूं और उसी में अपने अच्छे कामों करती हूं.मुझे लगता है कि ये सब चीजें मायने रखती हैं.

इस शो की टारगेट ऑडियंस यूपी और बिहार है , क्या भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री होने की वजह से दर्शकों का जुड़ाव आपसे और बढ़ जाता है ?
क्यों नहीं,मैंने अब तक भोजपुरी में 125 फिल्में की है. दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया है और वह मुझे आज भी मेरे सीरियलों के जरिए मुझे प्यार करते हैं. बिग बॉस में मेरी एंट्री भी भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री के तौर पर ही हुआ था.उसके बाद तो सबकुछ बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें