16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन से मिलकर बोलीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा- झारखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई खूबसूरत लोकेशंस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को उनके आवासीय कार्यालय में फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा और सीसीएल अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने फिल्मों के माध्यम से झारखंड के स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की इच्छा जतायी.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को फिल्म अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान फिल्मों के माध्यम से झारखंड के स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाने और यहां के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की इच्छा जताई. दूसरी ओर, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की.

विभिन्न व्यवसायों की काफी संभावनाएं

अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में फिल्मों के जरिए यहां के अलग-अलग व्यवसायों को प्रमोट करने की भी काफी संभावनाएं हैं. अभिनेत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में पूरा सहयोग करने को तैयार हूं.

झारखंड- बिहार की पृष्ठभूमि पर बनाते आ रहे फिल्में

मुख्यमंत्री को नीतू चंद्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता नितिन एन चंद्रा के साथ मिलकर पिछले 12 वर्षों से झारखंड-बिहार की पृष्ठभूमि पर और यहां के अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म बनाते आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म बनाने की योजना है, जो अंग्रेजी सबटाइटल के साथ होगी, ताकि यहां की कला -संस्कृति, परंपरा और अन्य विधाओं को देश -दुनिया के सामने दिखाया जा सके. मुख्यमंत्री ने इसने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में 2 सबर ग्रामीण का देखें हाल, चलने-फिरने से भी है लाचार

सीसीएल अध्यक्ष भी सीएम से की मुलाकात

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने भी शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर श्री प्रसाद ने सीसीएल की परियोजनाओं में प्रोडक्शन और डिस्पैच में राज्य सरकार से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023- 24 में सीसीएल ने 90 मिलियन टन कोयला उत्पादन का जो लक्ष्य रखा है, उसमें भी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग मिलने की उम्मीद जताई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें