19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिधि शर्मा सेट पर बन गईं मेकअप आर्टिस्ट, ऐसे रख रहीं खुद को ख्‍याल

paridhi sharma become makeup artist jag janani maa vaishno devi : जीईसी चैनलों के सभी प्रमुख क्षेत्रों की शूटिंग लगभग फिर से शुरू हो गई है. दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्टार भारत के लोकप्रिय पौराणिक शो 'जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की के सेट पर शूटिंग भी शुरू हो गई है.

paridhi sharma jag janani maa vaishno devi : जीईसी चैनलों के सभी प्रमुख क्षेत्रों की शूटिंग लगभग फिर से शुरू हो गई है. दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्टार भारत के लोकप्रिय पौराणिक शो ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की के सेट पर शूटिंग भी शुरू हो गई है. खबरें हैं कि शो की लीड एक्ट्रेस परिधि शर्मा ख़ुद को कोरोना वायरस की पकड़ से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव सावधानी बरत रही हैं.

परिधि शर्मा सेट पर अपने साथ घर का बना खाना लेकर जाती हैं और नियमित रूप से अपने सैनिटाइज़र का उपयोग करती हैं. इतना ही नहीं इस वक़्त वह एक मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं और अपना मेकअप ख़ुद ही करती हैं.

परिधि शर्मा ने कहा, ” मैं हर दूसरे व्यक्ति की तरह है खुद को सुरक्षित रखना चाहती हूं जो शूट करने के लिए सेट पर वापस लौटे हैं. सबसे बड़ी ख़ुशी तब हुई जब हमें यह पता चला कि हमारा शूट लोकेशन जो नायगांव में है वह ग्रीन ज़ोन के अंतर्गत है. क्रू के सदस्य भी ग्रीन ज़ोन क्षेत्र से आते हैं. एहतियाती उपाय के रूप में, मैं अपना खाना और पानी सबकुछ घर से ली आती हूं. नियमित रूप से सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करती हूं और सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करती हूं. मेकअप आर्टिस्ट्स को उनके उचित पीपीई किट के साथ कवर किया जाता है. हालांकि, किसी भी जोखिम से बचने के लिए मैंने अपना मेकअप ख़ुद करना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि शो में पूजा बनर्जी की जगह परिधि ने ली है. पूजा को व्यक्तिगत कारणों के चलते यह शो छोड़ना पड़ा था. हाल ही में परिधि शो की कास्ट में शामिल हुईं और उन्हें वास्तव में वह ख़ुद को इस किरदार में अच्छी तरह ढाल रही हैं. वह अपने कौशल से सभी को प्रभावित कर रही हैं.

Also Read: जल्‍द शुरू हो सकती है फिल्‍मों और सीरियलों की शूटिंग, सरकार जारी करेगी SOP

हाल ही में परिधि शर्मा ने कहा था, “मैं शो में इस तरह का महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं. मैं वास्तव में शो के निर्माताओं की आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इस किरदार के लिए चुना. इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.”

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें