12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rani Chatterjee: अभिनेत्री रानी चटर्जी ने पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच हुए झगड़े का बताया सच, बोलीं- इनकी दुश्मनी फेक है…

Rani Chatterjee: रानी बताती हैं कि खेसारी और पवन सिंह के बीच जो भी चल रहा है यह सब फेक है. पवन सिंह और मेरा डेब्यू तो साथ में ही हुआ था.

Rani Chatterjee: पावरस्टार पवन सिंह और सुपरस्टार खेसारी लाल के बीच हुआ झगड़ा किसी से भी छुपा नहीं है. हर कोई खेसारी और पवन सिंह के इस मामले को जानता है. लेकिन इसी भोजपुरी जगत की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने इन दिनों स्टार्स के बीच हुए झगड़ा और स्टारडम के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. चलिए जानते हैं रानी चटर्जी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच हुए झगड़ा का क्या खुलासा किया है.

यह सब फेक है

एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. यह दूसरी बात है कि इन दिनों रानी फिल्में थोड़ी कम कर रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. लोग उन्हें खूब प्यार भी देते हैं. रानी बताती हैं कि खेसारी और पवन सिंह के बीच जो भी चल रहा है यह सब फेक है. पवन सिंह और मेरा डेब्यू तो साथ में ही हुआ था. उस समय वह बहुत स्वीट और शांत हुआ करते थे. उन्हें कुछ भी नहीं आता था, भोजपुरी इंडस्ट्री से ही उन्होंने सब कुछ सीखा है.

इनकी दुश्मनी फेक है

रानी चटर्जी आगे बताती हैं कि खेसारी की तीसरी फिल्म मेरे साथ ही हुई थी. मैं और खेसारी उस फिल्म में लीड थें. उस समय वह भी ऐसे ही थे, जैसे दुनिया का कुछ पता ही नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री ही में इन लोगों का नाम बना है, इन्होंने इसे नहीं बढ़ाया है. यह दूसरी बात है कि यह लोग इतना विरोध करते हैं, जैसे हम ही हैं जो कुछ हैं. उनमें इतना एटीट्यूड भरा हुआ है. महिलाओं को बोलते हैं कि वे वुमन कार्’ खेलती हैं, लेकिन ये तो मेल कार्ड ही खेलते हैं. जैसे माने की इनके साथ कितना अत्याचार हुआ है और जैसे तैसे ये यहां पहुंचे हैं. इनकी दुश्मनी भी फेक है, एकदम झूठ. यह सब पीआर स्ट्रैटेजी है.

Also Read: पवन सिंह ने पहली पत्नी नीलम सिंह की खुदकुशी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘वह मेरी भैया की साली थी लेकिन…

ये लोग रोना-रोना रोते हैं

रानी चटर्जी ने कहा ये लोग जानते हैं कि लोगों को झगड़े पसंद आते हैं, इसलिए ये सब लोग सोशल मीडिया पर आकर दिखाते हैं. हमने खुद दो-तीन बार देखा है कि जब कोई इन लोगों का गाना आने वाला होता है, उसी समय इनका कोई न कोई कांड सामने आ जाता है और गाना मिलियन पार चला जाता है. मैं यह चाहती हूं कि लोग जानें कि ये लोग  सिर्फ रोना-रोना रोते हैं. ताकि जैसे मैं कुछ ऐसा करूं कि लोग मुझे गूगल पर जाकर सर्च करें और मेरे गाने या मूवी सर्च में आ जाएं.

Also Read: सोहा अली खान के बर्थडे पर देखिए उनकी कुछ फिल्मों की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें