सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने ट्वीट कर दिया हेल्थ अपडेट, कहा- मैं सदमें में थी

रुबीना ने ट्वीट किया और अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने लिखा, दुर्घटना की वजह से मेरे सिर और कमर में चोट आई है, जिसकी वजह से मैं सदमें थी, लेकिन हमने चिकित्सा जांच करवाई और अब सब कुछ ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है. लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है. लेकिन नुकसान हो चुका है,

By ArbindKumar Mishra | June 11, 2023 9:41 PM

टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई. उनके पति अभिनेता अभिनव शुक्ला ने शनिवार को उनके सड़क दुर्घटना में शिकार होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी. अब हादसे के एक दिन बाद रविवार को खुद अभिनेत्री ने ट्वीट कर अपने चाहने वालों को हेल्थ अपडेट दिया.

एक्सीडेंट के बाद अभिनेत्री ने कहा- मैं सदमें में हूं

रुबीना ने ट्वीट किया और अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने लिखा, दुर्घटना की वजह से मेरे सिर और कमर में चोट आई है, जिसकी वजह से मैं सदमें थी, लेकिन हमने चिकित्सा जांच करवाई और अब सब कुछ ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है. लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है. लेकिन नुकसान हो चुका है, मैं आप सभी लोगों से सड़क पर ध्यान से गाड़ी चलाने का आग्रह करती हूं. नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए उनका पालन करें.

अभिनेत्री की कार को ट्रक ने मार दी थी टक्कर

गौरतलब है कि रुबीना दिलैक की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ और वो भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

एक्सीडेंट के बाद परेशान हुए फैन्स

अभिनेत्री के हादसे की खबर जब उनके समर्थकों को मिली, तो वे काफी चिंतित हुए. सोशल मीडिया पर फैन्य उनको लेकर दुआ करने लगे थे. एक यूजर ने लिखा, उम्मीद करता हूं रुबीना पूरी तरह से ठीक होंगीं.

Also Read: दीपिका पादुकोण से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब सेलेब्स अपनी जिंदगी से परेशान होकर करना चाहते थे आत्महत्या

Next Article

Exit mobile version