Loading election data...

अब coronavirus ने ली इस मशहूर एक्ट्रेस के पिता की जान

coronavirus -ऐसे में खबर आ रही है कि हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया माइल्स के पिता पीटर माइल्स का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन हो गया है.

By Divya Keshri | March 23, 2020 9:21 AM

कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर तेजी से फैल रहा है. इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में खबर आ रही है कि हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया माइल्स के पिता पीटर माइल्स का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया है. पीटर माइल्स कोरोना पोजिटिव थे और उनका इलाज किया जा रहा था. इसकी जानकारी खुद सोफिया ने सोशल मीडिया पर दी.

एक्ट्रेस ने ट्वीट के जरिये अपने फैंस को इसके बारे में बताया. उन्होंने लिखा- रेस्ट इन पीस पीटर माइल्स. मेरे प्यारे पिता का निधन कुछ घंटे पहले हुआ. कोरोना वायरस ने मेरे पिता की जान ले ली. इस खबर को शेयर करने के बाद से एक्ट्रेस को हर तरफ से संवेदनाएं मिल रही हैं.

इससे पहले सोफिया ने ट्विटर पर अपने पिता और भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मेरे पिता, मेरे भाई और मैं, साझा करने के लिए एक यादगार तस्वीर. इससे पहले सोफी ने इलाज कराते हुए पिता की तस्वीर शेयर की थी. वह पिता के बगल में मास्क और ग्लोव्स लगाए खड़ी थीं.

बता दें कि कोरोना वायरस का टेस्ट हॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने कराया है. इसमें हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. टॉम हैंक्स ने खुद इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, ‘हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो जुकाम और थोड़ा शरीर में दर्द है. रीटा को थोड़ी ठंड लगग रही थी. थोड़ा बुखार भी था. चीजों को सही तरीके से निभाने के लिए, जैसा कि अभी दुनिया में हर जगह जरूरी है, हमने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया और इस टेस्ट को सकारात्मक पाया. अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा. हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा.’

टॉम हैंक्स के अलावा ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और संगीतकार इद्रिस एल्बा भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में है. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो डालकर शेयर की. उन्होंने कहा, ‘इस सुबह मैं कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जब से वायरस के एक्सपोजर में होने की संभावना का पता चला, तब से खुद को अलग कर लिया था. दोस्तों, घर पर रहो, और दिमाग का इस्तेमाल करो. मैं बताता रहूंगा कि मैं कैसा हूं. चिंता की कोई बात नहीं.

गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अभिनेता क्रिस्टोफर हिव्जु ने भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. उनके साथ गेम ऑफ थ्रोन्स और कामसूत्र- अ टेल ऑफ लव’ की स्टार इंदिरा वर्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Next Article

Exit mobile version