1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) ज्यादा हिट तो नहीं रही, लेकिन इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस फिल्म में हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन की) की पत्नी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री सौंदर्या (Soundarya) ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. सौंदर्या ने इस फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.
सौंदर्या इस हिंदी फिल्म के बाद किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं. 17 अप्रैल 2004 को महज 31 वर्ष की आयु में उनकी मौत हो गई. सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था. मौत से करीब एक साल पहले ही सौंदर्या ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु संग शादी रचाई थी.
करियर के शुरुआती दौर में ही सौंदर्या ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. 1992 में सौंदर्या ने कन्नड़ फिल्म गंधर्व से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. 12 साल के करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.
Also Read: जब अकेले ही घूमने निकल गईं थी Kangana Ranaut, इन पुरानी तसवीरों में पहचानना हुआ मुश्किल
सौंदर्या ने बॉलीवुड में साल 1999 में अमिताभ बच्चन के अपोजिट डेब्यू किया. सौंदर्या ने दोबारा कभी बॉलीवुड का रुख नहीं किया. अपने छोटे से करियर में सौंदर्या ने तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्म में काम किया. अभिनेत्री होने के साथ-साथ सौंदर्या फिल्म निर्माता भी थीं. उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
2004 में सौंदर्या ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. 17 अप्रैल 2004 में सौंदर्या भाजपा के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं. बेंगलुरू के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरकर जब हेलीकॉप्टर 100 फीट तक पहुंचा तभी क्रैश हो गया. हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य की मौत हो गई थी.