18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे हमेशा लगता है कि यह मेरी आखिरी फिल्म हो सकती है… जानिए ऐसा क्यों कहा अदा शर्मा ने

Adah Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा इन-दिनों वेब सीरीज सनफ्लावर 2 में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने सुनील ग्रोवर संग बात करते हुए कहा, वह कमाल के एक्टर हैं. हम उन्हें कॉमेडी तक कई बार सीमित कर देते हैं, लेकिन वह अभिनय के हर रंग को अपने अभिनय से उसी तरह से दर्शाते हैं.

Adah Sharma: अभिनेत्री अदा शर्मा इन-दिनों जी 5 की वेब सीरीज सनफ्लावर 2 में नजर आ रही हैं. इसी प्लेटफार्म में उनकी फिल्म द केरल स्टोरी भी इन दिनों स्ट्रीम कर रही हैं. इन-दोनों प्रोजेक्ट्स से जुड़ाव और कैरियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत….

‘सनफ्लावर टू’ सीरीज करने की वजह क्या रही ?
कहानी और मेरा किरदार. आपने ट्रेलर में मेरा किरदार देखा होगा. किरदार में छुपे हैं कई रंग. ‘रोजी’ हंसती है, फिर डरी हुई दिखती है. आंखें और चेहरा तो मासूम लगते हैं, लेकिन उसका दिमाग शैतानियत से भरा हुआ है. रोज़ी बहुत उग्र चरित्र है. मैंने पहले इस तरह का किरदार नहीं निभाया है, पहले तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि यह किरदार निभाऊं या नहीं. बाद में मुझे लगा कि मुझे ‘रोजी’ का किरदार निभाने में बहुत मजा आएगा और ऐसा ही हुआ.

सुनील ग्रोवर सीरीज में आपके कोस्टार हैं, उनके साथ को किस तरह से परिभाषित करेंगी?
वह कमाल के एक्टर हैं. हम उन्हें कॉमेडी तक कई बार सीमित कर देते हैं, लेकिन वह अभिनय के हर रंग को अपने अभिनय से उसी तरह से दर्शाते हैं.

बड़े पर्दे के बाद ‘द केरला स्टोरी’ ओटीटी पर रिलीज हुई है, यह फीलिंग कितनी खास है?
निश्चित रूप से एक बेहतरीन एहसास है. ओटीटी के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सकता है. ये तस्वीर लोगों के घरों तक पहुंच रही है. कई लोग मेरी फिल्म को दूसरी या तीसरी बार देखने के लिए ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. जिन राज्यों में यह फिल्म रिलीज नहीं हो पायी थी. ओटीटी की वजह से अब वहां के लोग भी इसे देख पाएंगे.’द केरल स्टोरी’ के बाद मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की सफलता के बाद मुझे और भी ऑफर मिलने लगे.’ कमाई के मामले में ‘द केरला स्टोरी’ महिला केंद्रित फिल्म में टॉप पर है.

Read Also- Adah Sharma Net Worth: इस हॉरर फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू, बोल्ड तसवीरों से मचाती हैं धमाल,जानें नेटवर्थ

एक अभिनेत्री के तौर पर आप खुद को किस ऊंचाई पर देखना चाहती हैं?
आज मैं जिस ऊंचाई पर पहुंची हूं, उससे खुश हूं. मैं आने वाले दिनों में उस ऊंचाई तक पहुंचना चाहता हूं, जहां दर्शक मुझे देखना चाहते हैं. ‘अब हर कोई मेरे काम की सराहना कर रहा है.’ अगर आप मेरे काम की आलोचना करेंगे तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगा. और मैं खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा. मुझे मेरी हर फिल्म ये करने का मौका दे रही है. मेरी आनेवाली फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी में मैं एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं. उम्मीद है कि मैं इस किरदार से दर्शकों को फिर से आश्चर्यचकित कर सकूंगी.

क्या कभी डर लगता है कि एक दिन काम मिलना बंद हो सकता है?
आपको यकीन नहीं होगा. मैं अपनी हर फिल्म के बाद ये सोचती हूं कि हो सकता है कि ये मेरी आखिरी फिल्म हो. हो सकता है कि मुझे अगली फिल्म ना मिले. जिंदगी एक पल में बदल सकती है. यह अच्छा हो सकती है, यह बुरा हो सकता है कुछ भी. इस प्रोफेशन की यही खास बात है. यही वजह है कि मैंने काम को ही जिंदगी नहीं बनाया है. मैं और भी बहुत कुछ करती हूं. मैं जानवरों की देखभाल से जुड़ी हूं. डांस में भी खुद को बिजी रखती हूं.

आप क्लासिकल से लेकर वेस्टर्न तक सभी प्रकार के नृत्य में पारंगत हैं, क्या डांस पर आधारित किसी फिल्म का ऑफर नहीं है?
नहीं, ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है. मुझे ऐसी किसी फिल्म की पेशकश नहीं की गई है, जहां मैं अपना नृत्य पूरी तरह दिखा सकूं. मैं इस तरह के प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हूं’. मुझे इतने समय तक केवल अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका मिला. मुझे उम्मीद है कि इस बार मुझे अपना डांस दिखाने का मौका मिलेगा.

आपने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. इन दोनों फिल्मी दुनियाओं में अंतर क्या पाती हैं?

मैंने दोनों इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोगों के साथ काम किया है. यह सब टीम पर निर्भर करता है. मेरी पहली फिल्म ‘1920’ विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित थी, और ‘द केरल स्टोरी’ सुदीप्तो द्वारा निर्देशित थी. ये दोनों बहुत अनुशासित हैं. अगर 9 बजे सेट पर आने का समय है तो सभी को घड़ी के हिसाब से सेट पर मौजूद रहना होगा.कई लोगों के मुताबिक बॉलीवुड में नियम और अनुशासन कम हैं. मेरा अनुभव ऐसा नहीं कहता है.

सोशल मीडिया पर अक्सर एक्ट्रेसेस को निशाना बनाया जाता है. आप ट्रोलिंग को कैसे सामना करती हैं?
यदि आप मेरे सोशल मीडिया पेजों को देखें, तो आप देखेंगी कि यदि एक व्यक्ति मुझे नकारात्मक टिप्पणी देता है, तो दस लोग उसका प्रतिवाद करते हैं. कई लोग मेरे लिए ट्रोलर्स से लड़ते हैं.’ एक अभिनेत्री के तौर पर यह मेरी उपलब्धि है.’

Read Also- Shraddha Kapoor Boyfriend: कौन हैं श्रद्धा कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें