Adipurush box office collection: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई प्रभास की आदिपुरुष, थियेटर में न के बराबर दिखे दर्शक
Adipurush box office collection Day 11: प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. मेकर्स की ओर से भारी डिस्काउंट देने के बावजूद भी दर्शक थियेटर नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में 11वें दिन का आदिपुरुष ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन दर्ज किया.
Adipurush box office collection Day 11: प्रभास और कृति सेनन-स्टारर आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल दौर से गुजर रही है. शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म दर्शकों को लुभाने के लिए संघर्ष कर रही है. निर्माताओं ने टिकट की कीमतें (112 रुपये प्रति टिकट) कम कर दी हैं, बावजूद इसके दर्शक थियेटर नहीं पहुंच रहे हैं. 26 जून को आदिपुरुष ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन दर्ज किया. ऐसा लग रहा है कि फिल्म धीरे-धीरे सिनेमाघरों से बाहर चली जाएगी.
आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ओम राउत द्वारा निर्देशित, आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म भारी उम्मीदों और जश्न के बीच पांच भाषाओं में आई. इसने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ओपनिंग वीकेंड के बाद इसके कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट देखी गई. 26 जून, सोमवार को फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन दर्ज किया और शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि फिल्म ने भारत में लगभग 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद प्रभास की फिल्म का टोटल कलेक्शन 11 दिनों में, 277.50 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म ने हिंदी में 8.06 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
आदिपुरुष के बारे में सब कुछ
ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित, आदिपुरुष वाल्मिकी की रामायण पर आधारित एक पौराणिक एक्शन फिल्म है. यह फिल्म, जिसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था, 500 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाई गई थी. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. जहां प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई, वहीं कृति सेनन और सैफ अली खान को जानकी और लंकेश के रूप में देखा गया. सनी सिंह और देवदत्त नागे भी सहायक कलाकारों का हिस्सा थे.