Adipurush: मुजफ्फरपुर में उपभोक्ता आयोग ने सैफ अली, प्रभास और कृति समेत दस को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

Adipurush Controversy: सैफ अली खान, प्रभास और कृति की वाल्मीकि रामायण पर आधारित आने वाली फिल्म पर चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब फिल्म को लेकर जिला उपभोक्ता आयोग ने एक्टर सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन सहित 10 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 11:18 AM

Adipurush Controversy: सैफ अली खान, प्रभास और कृति की वाल्मीकि रामायण पर आधारित आने वाली फिल्म पर चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब फिल्म को लेकर जिला उपभोक्ता आयोग ने एक्टर सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन सहित 10 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. आयोग के द्वारा जारी नोटिस में फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे और अभिनेत्री कृति सेनन समेत अन्य को उपस्थि होने का निर्देश दिया गया है.

वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण

उपभोक्ता अदालत में केस की पैरवी कर रहे मानवाधिकार अधिवक्ता एस के झा ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म का जो टीजर जारी किया गया है. उसमें वाल्मिकी रामायण के मूल का गलत तरीके से चित्रण किया गया है. फिल्म में भगवान राम, माता सीता और हनुमान के चरित्र को गलत तरीके से दिखाया गया है. इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है. फिल्म के जरिए रामायण की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. ये उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है.

Also Read: लालू यादव बेटे तेजस्वी के साथ पोती से मिलने पहुंचे अस्पताल, गोद में लेकर कहा…
दो मई को आयोग के सामने होना है उपस्थित

एसके झा ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामायण महाकाव्य लोक आस्था से जुड़ा विषय है. आदिपुरूष जैसी फिल्मों से आने वाले समय में लोगों के मस्तिष्क में भ्रामक चित्रण बनेगा. ये कानून और समाज के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों और टी – सीरीज कंपनी को आयोग के सामने उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. आयोग ने उन्हें 2 मई 2023 को उपस्थित होने का निर्देश किया है. बता दें कि फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है.

Also Read: पटना से रांची के बीच 25 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें नया शॉर्टकट रूट, टाइमिंग और बुकिंग की डिटेल

Next Article

Exit mobile version