अहिल्याबाई की तरह मैं भी बहुत सारे सवाल पूछती हूं: अदिति जलतारे
सोनी टीवी के शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर में बाल कलाकार अदिति जलतारेे अहिल्याबाई के किरदार को निभा रही हैं. मराठी बैकग्राउंड से होने की वजह से अहिल्याबाई के किरदार को आत्मसात करने में उन्हें ज़्यादा दिक्कत नहीं हुई. वे अपने निर्देशक को भी इसका श्रेय देती हैं. जो हरकदम पर उनकी मदद करते हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
सोनी टीवी के शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर में बाल कलाकार अदिति जलतारेे अहिल्याबाई के किरदार को निभा रही हैं. मराठी बैकग्राउंड से होने की वजह से अहिल्याबाई के किरदार को आत्मसात करने में उन्हें ज़्यादा दिक्कत नहीं हुई. वे अपने निर्देशक को भी इसका श्रेय देती हैं. जो हरकदम पर उनकी मदद करते हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
किस तरह से आप इस शो से जुड़ी ?
मैं महाराष्ट्र में पुणे से हूं।मैं क्लास पांचवीं में पढ़ती हूं. मेरी एक्टिंग की शुरुआत क्लास फर्स्ट से ही हो गयी थी. मैंने रियलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार से अपनी शुरुआत की थी. उस शो से ही एक्टिंग से मुझे लगाव हो गया था और मैं मराठी और हिंदी शोज के अलावा कई एड फिल्मों का हिस्सा बनती चली गयी. मेरे पिछले शोज को देखते हुए ही मेरा इस शो में चुनाव हुआ. शो में लोगों को मेरा काम भी पसंद आ रहा है.
क्या अहिल्याबाई जैसी महान शख्सियत से आप परिचित थी ?
अहिल्याबाई होलकर का नाम सुना था वे रानी के साथ साथ महान इंसान भी थी. जिन्होंने बहुत सारी समाज सेवा की थी ये भी पता था लेकिन इस शो से जुड़ने के बाद मुझे डिटेल में उनके बारे में पता चला.
आपके और अहिल्याबाई के बचपन के किरदार के बीच क्या कोई समानता आपको लगती है ?
मेरी मां ने मेरी और अहिल्याबाई की कुछ समानताओं के बारे में बताया. मैं भी बहुत से सवाल पूछती हूं क्योंकि मैं ज्यादा से ज्यादा जानना और सीखना चाहती हूं. मैं भी उनकी तरह जानवरों से प्यार करती हूं. मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 300 साल पहले की किसी ऐतिहासिक हस्ती की इस तरह की सोच थी. वो समय से आगे का सोचती थी.
12 घंटे की शूटिंग के बीच आप पढ़ाई को किस तरह से मैनेज करती हैं ?
अभी तो ज़्यादातर ऑनलाइन क्लासेज ही होती है ऐसे में पढ़ाई मैनेज करना आसान होता है. सेट पर जब भी ब्रेक मिलता है।मैं अपनी पढ़ाई कर लेती हूं।मेरे स्कूल वाले भी बहुत सपोर्टिव हैं।जब मुझे ये शो आफर हुआ तो मैंने अपनी प्रिंसिपल मैम को बता दिया कि मुझे सीरियल मिला है. प्रिंसिपल मैम ने सभी टीचर्स को बता दिया कि कभी कभी मैं कोई क्लास अटेंड नहीं कर पाऊंगी.
आप टीवी पर क्या देखना पसंद करती हैं ?
मुझे टीवी पर कार्टून देखना पसंद है. डोरेमोन,छोटा भीम मेरे पसंदीदा कार्टून है.
एक्टिंग के अलावा आपको क्या पसंद है ?
मुझे स्विमिंग, योग और डांस करना बहुत पसंद है.
Posted By: Shaurya Punj