16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aditya Narayan wedding : इस दिन श्‍वेता संग सात फेरे लेंगे आदित्य, पीएम मोदी और बिग बी को भेजा गया न्‍योता, पढ़ें पूरी डिटेल

aditya narayan and shweta agarwal wedding pm narendra modi and amitabh bachchan invited to attend reception reveals father udit narayan know all details bud : जानेमाने सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) से शादी करने जा रहे हैं. दोनों अपनी फिल्म 'शापित' के सेट पर मिले थे और तब से वे एक साथ हैं. बताया जा रहा है कि कोरोनो वायरस की वजह से शादी में ज्‍यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे.

Aditya Narayan wedding : जानेमाने सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) से शादी करने जा रहे हैं. दोनों अपनी फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिले थे और तब से वे एक साथ हैं. बताया जा रहा है कि कोरोनो वायरस की वजह से शादी में ज्‍यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि उदित नारायण ने खुलासा किया कि वे इसे एक खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कोईमोइ को दिए एक इंटरव्‍यू में उदित नारायण ने कहा, ‘तैयारी चल रही है. शादी मंदिर में होगी जिसके बाद 2 दिसंबर को एक रिसेप्शन होगा. रिसेप्शन मुंबई के एक फाइव स्‍टार होटल में आयोजित किया जाएगा.” उदित नारायण ने मेहमानों की लिस्‍ट का भी खुलासा किया.

उदित नारायण के हवाले से कहा गया था, ‘हम इतने सालों से इस इंडस्‍ट्री का हिस्सा हैं, हम उन्हें कैसे आमंत्रित नहीं करें? हां ये अलग बात है कि कोरोना है, और बड़े लोग नहीं आए तो कह नहीं सकते. लेकिन हमने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं रखा है. हमने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और अमिताभ बच्चन जी को भी निमंत्रण भेजा है.’

स्‍पॉटब्‍वॉय को दिए एक खास इंटरव्‍यू में कहा, आदित्य नारायण ने अपने जीवन में नए चैप्‍टर के बारे में बात की थी. उन्होंने शेयर किया, “यह मेरे जीवन का एक नया चैप्‍टर है. मैं श्वेता के साथ अपने जीवन का इंतजार कर रहा हूं. हम पिछले 12 साल से एकदूसरे को जानते हैं और हम 10 साल से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.’

Also Read: ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ फेम दिव्‍या भटनागर कोरोना की चपेट में आने के बाद वेंटिलेटर पर, पति पर लगे गंभीर आरोप

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं आदित्य

बतौर बाल कलाकार आदित्य रंगीला और परदेस जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. आदित्य की सबसे ज्यादा चर्चा 1998 में आई सलमान खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर जब प्यार किसी से होता है के लिए की गई थी. इस फिल्म में आदित्य सलमान खान के बेटे के किरदार में नजर आए थे. बाद में सन 2010 की फिल्म शापित से आदित्य ने बतौर अभिनेता फिल्मों में कदम रखा, इसी फिल्म में उनके साथ उनकी होने वाली पत्नी श्वेता भी नजर आई थीं.

श्वेता का है फिल्मों से नाता

श्वेता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें से आदित्य नारायण के साथ शापित के अलावा भी उन्होंने तंदूरी लव और दी कर्सड् जैसी फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया है. इसके अलावा टीवी शो बाबुल की दुआएं में भी श्वेता की एक्टिंग देखने को मिली थी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें