आदित्य नारायण की प्रेग्नेंट वाइफ श्वेता ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, वायरल हुई ये मोनोक्रोम फोटो
पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे, गायक और होस्ट आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल झा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. श्वेता प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं.
पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे, गायक और होस्ट आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल झा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. श्वेता प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं. श्वेता लगातार आदित्य के साथ कई तसवीरें शेयर कर रही हैं. दोनों पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित है. अब श्वेता का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
श्वेता ने शेयर की मोनोक्रोम फोटो
श्वेता ने मोनोक्रोम फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बेस्ट फ्रेंड बनने से लेकर पैरेंट्स बनने तक. क्या सफर है.” उनकी तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. अध्ययन सुमन ने इस तसवीर पर कमेंट करते हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया. फैंस ने लिखा, ‘बेबी झा का बेसब्री से इंतजार! एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों ऐसे ही मुस्कुराते रहें.
पिछले महीने की थी अनाउंसमेंट
आदित्य ने श्वेता के साथ पिछले महीने एक तसवीर शेयर करते हुए अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आनेवाला है. उन्होंने लिखा था, “श्वेता और मैं यह शेयर करते हुए धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करनेवाले हैं.”
साल 2020 में लिये थे सात फेरे
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 1 दिसंबर 2020 में सात फेरे लिए थे. शादी के बाद कपल अक्सर साथ में रोमांटिक तसवीरें शेयर करते थे. अब सिंगर ने अपने पिता बनने के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की है. उन्होंने कहा, श्वेता और मैं अपने जीवन के इस नए चरण की प्रतीक्षा कर रहे है. मुझे हमेशा से बच्चों का शौक रहा है और मैं किसी दिन पिता बनना चाहता था. अब, श्वेता को और काम करना पड़ सकता है क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं.
Also Read: भाग्यश्री की बेटी अवंतिका इस वजह से ‘मैंने प्यार किया’ देखकर हो गई थीं इमोशनल, बोलीं- कमरे से बाहर…
इन फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके है आदित्य
वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य नारायण इन दिनों सा रे गा मा पा को होस्ट कर रहे है. बता दें कि आदित्य ने शापित, गोलियों की लीला रामलीला और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा उन्होंने मासूम, परदेस, बीवी नंबर 1, ताल, अकेले हम अकेले तुम, रंगीला मूवीज में बाल कलाकार के रूप में अपनी आवाज दी थी.