20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य नारायण ने रखा अपनी बेटी का ये नाम, फैंस ने की फोटो दिखाने की डिमांड, सिंगर बोले- उसकी मां से…

आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर सवाल- जवाब सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने उनकी बेटा का नाम पूछा. इसपर सिंगर ने बताया, ‘त्विषा नारायण झा.’ एक फैन ने त्विषा का मतलब भी पूछा. इसपर उन्होंने बताया कि इसका मतलब रौशनी, सूर्य की रौशनी है.

पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे, गायक और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Naryan) और श्वेता अग्रवाल झा (Shweta Agarwal) हाल ही में माता- पिता बने हैं. आदित्य के घर एक नन्ही परी आई है. अब उनके फैंस उनकी बेटी की फोटो और नाम जानने के लिए बेकरार है. ऐसे में आदित्य ने अपने चाहने वालों को अपनी बेटी का नाम बता दिया है.

आदित्य नारायण 24 फरवरी को पिता बने और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि हमेशा से ही वो एक बेटी ही चाहते थे. आदित्य ने इंस्टाग्राम पर सवाल- जवाब सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने उनकी बेटा का नाम पूछा. इसपर सिंगर ने बताया, ‘त्विषा नारायण झा.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि, मैं इकलौता इंसान था पूरे परिवार में जो बेटी के लिए नाम खोज रहा था. जबकि सभी बेटे का नाम खोज रहे थे.

Undefined
आदित्य नारायण ने रखा अपनी बेटी का ये नाम, फैंस ने की फोटो दिखाने की डिमांड, सिंगर बोले- उसकी मां से... 4

बेटी की तसवीर दिखाने पर आदित्य ये बोले

आदित्य नारायण से उनके चाहने वालों ने उनकी बेटी की तसवीर दिखाने के लिए कहा. इसपर सिंगर ने जवाब दिया उसकी मां की अनुमति चाहिए. साथ ही लिखा कि बड़ों का कहना है कि, यह जन्म के 40 दिनों के बाद होना चाहिए. एक फैन ने त्विषा का मतलब भी पूछा. इसपर उन्होंने बताया कि इसका मतलब रौशनी, सूर्य की रौशनी है.

Undefined
आदित्य नारायण ने रखा अपनी बेटी का ये नाम, फैंस ने की फोटो दिखाने की डिमांड, सिंगर बोले- उसकी मां से... 5
Undefined
आदित्य नारायण ने रखा अपनी बेटी का ये नाम, फैंस ने की फोटो दिखाने की डिमांड, सिंगर बोले- उसकी मां से... 6

‘सा रे गा मा पा’ शो छोड़ने का फैसला

गौरतलब है कि हाल ही में आदित्य नारायण ने रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ शो छोड़ने का फैसला किया था. इस बारे में एक्टर ने एक पोस्ट कि जरिए फैंस को बताया था. उन्होंने लिखा था, भारी मन से, मैंने इस शो के लिए अपने होस्टिंग कर्तव्यों के लिए ड्यूटी निभाई, जिन्होंने मुझे एक वयस्क, सारेगामापा के रूप में अपनी पहचान दी.

Also Read: Anupamaa की बहू नंदिनी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, शो छोड़ने के पीछे अनघा भोसले ने बताई ये वजह

पिता बनने पर आदित्य ने कही थी ये बात

बता दें कि एक बेटी के पिता बनने पर आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘सब मुझसे कहते रहे कि यह एक बेबी बॉय होगा. लेकिन मुझे उम्मीद थी कि हमारी एक बच्ची होगी. मेरा मानना है कि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते है और मुझे खुशी है कि मेरी छोटी बच्ची आ गई है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें