सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट डिलीट कर फैंस को हैरान कर दिया था. अदनान ने अपना प्रोफाइल पूरी तरह से खाली कर दिया और एक वीडियो शेयर कर लिखा अलविदा. इसके कुछ दिनों के बाद अलविदा नामक उनका एक नया गीत जारी किया गया. अब अदनान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने सभी पोस्ट डिलीट क्यों कर दिये थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, यह प्रेरणा उनके सबसे हालिया शारीरिक परिवर्तन से उपजी है. संगीतकार ने समझाया कि यह अवधारणा चतुर या मूर्खता हो सकती है, उनका उद्देश्य यह दिखाना था कि वह कितना बदल गये है. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि उनके इस कदम के बाद लोगों ने कैसे प्रतिक्रियाएं दी हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को उन्होंने बताया कि, अपने सभी सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का उनका फैसला उनके हालिया बदलाव से प्रेरित था. महामारी ने सभी को अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सोचने का मौका दिया. उन्होंने फिर से संगीत पर फोकस करने का फैसला किया. यह निर्णय उनके शारीरिक और मानसिक दोनों परिवर्तनों के परिणामस्वरूप हुआ. बता दें कि उन्होंने अदनान 2.0 बनकर इंस्टाग्राम पर भी अपना नाम बदल लिया है.
अदनान ने यह भी साफ किया कि, उन्होंने अपने पोस्ट को पूरी तरह से हटाने के बजाय इसे संजो कर रखा है. अदनान ने दावा किया कि अगर उनका इरादा किनारे से कूदकर आत्महत्या करने का होता, तो उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक कैप्शन में सिर्फ “अलविदा” शब्द लिखा होता. अगर उन्हें खुद को मारना होता तो वे इस घोषणा को सुंदर और सिनेमाई बनाने में समय नहीं लगाते.
Also Read: किसी स्टार की लोकप्रियता बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी नहीं हो सकती: करीना कपूर
अदनान सामी हिंदी और तमिल फिल्मों सहित भारतीय और पश्चिमी संगीत के लिए जाने जाते हैं. संगीत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री (भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार) से सम्मानित किया गया है. उनका सबसे उल्लेखनीय वाद्य यंत्र पियानो है. वो सुन जरा, शायद यही तो प्यार है, चोरी चोरी, तेरा चेहरा, जान मेरी जा रही सनम और कभी तो नजर मिलाओ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं.