गायक अदनान सामी ने तत्कालीन पाकिस्तान प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए एक नोट लिखा है और अपने पूर्व देश की स्थापना की आलोचना की है. अदनान सामी अब एक भारतीय नागरिक है. उन्होंने कई बार अपने पोस्ट के जरिए पाकिस्तान की आलोचना की है. अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में सिंगर ने ‘वास्तविकता को उजागर’ करने का वादा किया है कि पाक की प्रशासन ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया.
सोमवार को अदनान सामी ने एक लंबे नोट के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की. इसमें लिखा था, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि पाकिस्तान के प्रति मेरी इतनी अवमानना क्यों है. कड़वी सच्चाई यह है कि मेरे मन में पाकिस्तान के लोगों के प्रति बिल्कुल भी तिरस्कार नहीं है, जो मेरे साथ अच्छे रहे हैं. मैं हर उस व्यक्ति से प्यार करता हूं जो मुझसे प्यार करता है.’
सिंगर ने पोस्ट में स्पष्ट किया कि उन्हें पाकिस्तान की स्थापना के साथ समस्या है क्योंकि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने आगे कहा कि, ”जो लोग मुझे सही मायने में जानते हैं, वे जानते हैं कि उन संस्थाओं ने कई सालों तक मेरे साथ क्या किया जो आखिरकार मेरे पाकिस्तान छोड़ने का एक बड़ा कारण बन गया.”
उन्होंने नोट का अंत पाकिस्तान में कथित तौर पर उनके साथ किए गए व्यवहार को ‘उजागर’ करने के वादे के साथ किया. उन्होंने कहा कि उनका खुलासा ‘कई लोगों को चौंका देगा’. अदनान सामी ने लिखा, “एक दिन, जल्द ही मैं इस सच्चाई को उजागर करूंगा कि उन्होंने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया, जिसे बहुत से लोग नहीं जानते, यह आम जनता सहित कई लोगों को चौंका देगी! मैं इस सब के बारे में कई सालों से चुप हूं, लेकिन सब कुछ बताने के लिए सही समय चुनूंगा…”
प्रशंसकों ने सिंगर का सपोर्ट किया. कई लोगों ने कहा कि भारतीय उनके साथ हैं. एक यूजर ने लिखा, “भारत आपके साथ है.” एक अन्य ने ट्वीट किया, “आप भारत के गौरव हैं अदनान जी. अपने संगीत से दुनिया को मंत्रमुग्ध करते रहो.”
Also Read: File No 323: अनुराग कश्यप की फिल्म में सुनील शेट्टी की एंट्री, निभा सकते हैं ये खास किरदार
बता दें कि, अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता दी गई थी. अदनान सामी की मां जम्मू कश्मीर की रही हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तान के एक डिप्लोमेट थे. सामी का जन्म लंदन में हुआ. अदनान 2001 से भारत में रह रहे हैं. वे यहां के मनोरंजन उद्योग से जुड़े रहे हैं. वे आरंभ में यहां एक साल के टूरिस्ट वीजा पर आये थे. उन्होंने गृह राज्य मंत्री किरण रिजेजू से नागरिकता का दस्तावेज हासिल करने के बाद कहा 16 साल से मैं यहां रह रहा हूं, यह मेरा घर है और आज मेरी ख्वाहिश पूरी हो गयी.