बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने हाल ही में मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया था. उनके इस ट्वीट के बाद सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने कहा रंगोली एसिड अटैक की विक्टिम हैं, उन्होंने बहुत दर्द सहा है, उन्हें नफरत नहीं प्यार बांटना चाहिए.
सुजैन खान की बहन फराह खान ने भी रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की थी. उन्होंने इसके लिए ट्विटर को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा कि,’ मैंने इस ट्वीट को इसलिए रिपोर्ट किया था, क्योंकि उन्होंने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और लिबरल मीडिया को लाइन में खड़ा करके गोली मारने को कहा. उन्होंने अपनी तुलना नाजी से भी की.
It’s a shame that an acid attack victim has such venom in her. It’s bn years since that happened &Rangoli Chandel has recovered physically but shocked with the hatred she spews day in & out stating to kill ppl from a certain community &compares herself 2 Nazis brazenly. @Twitter https://t.co/tmwJLxRKz8
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
फराह अली खान ने कहा कि, हर धर्म में अच्छे- बुरे लोग होते है. धर्म के नाम पर किसी को मारना सही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें हेटफुल मैसेज आ रहे है, इसलिए उन्होंने ऐसे मैसेज को म्यूट कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो लोगों को अपने विचार व्यक्त करने से रोक नहीं सकती, लेकिन उन्हें पढ़ने से रोक सकती है.
There are equal number of both good & bad ppl from ALL religions. To condemn all ovr the actions of some or wish them ALL dead is EVIL & VILE. No one should be killed in the name of religion. And those that call out for that killing should be taken to task whoever it may be.
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
I have happily MUTED hateful people on my timeline. Can’t stop people from expressing hatred but can definitely stop reading them and being seen on my timeline going forward. Love this MUTE option. 🤗❤️
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
गौरतलब है कि 15 अप्रैल का यूपी के मुरादाबाद में एक कोरोना संक्रमित मरीज को लेने पहुंची डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की टीम पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमला हो गया था. जिसमें कई लोग घायल हो गये थे.
इसी पर विरोध जताते हुए रंगोली चंदेल ने कहा था,’ एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया. जब डॉक्टर्स और पुलिसवाले इन्हें चेक करने गए तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं. सेक्युलर मीडिया और मुल्लाओं को एक लाइम में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है.” जिसके बाद रंगोली के इस बयान के बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया.