23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉरर-कॉमेडी का साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर दिखा राज, Stree 2 के बाद भूल-भूलैया 3 बनेगी हिट

Stree 2: साल 2024 में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. जिसमें शैतान से लेकर मुंज्या और स्त्री 2 शामिल है. अब फैंस कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

Stree 2: स्त्री 2 ने हर किसी का ध्यान खींचा है. यह फिल्म मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक थी और अब फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने ओपनिगं डे पर 51.8 करोड़ का कलेक्शन किया. इतना तो साफ है कि जल्द ही मूवी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी ज्यादा प्यार मिला. इस साल बॉक्स ऑफिस पर हॉरर फिल्मों ने खूब कमाल किया है, जहां पहले थियेटर्स में मुंज्या रिलीज हुई थी. जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब सबकी निगाहें कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3 पर है. मूवी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

स्त्री 2 की तरह बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी भूल-भूलैया 3

स्त्री 2 के बाद अब हर कोई भूल भुलैया 3 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये फिल्म भी एक और हॉरर कॉमेडी है और मुंज्या और स्त्री 2 की सुपर सफलता के साथ सभी को यकीन है कि भूल भुलैया 3 एक बड़ी हिट होगी. साल 2024 में दर्शकों ने हॉरर कॉमेडी जॉनर को काफी ज्यादा पसंद किया है. जहां हमने आर माधवन और अजय देवगन अभिनीत शैतान को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते देखा है.

Also Read- Stree 2 Review: स्त्री 2 देखने के बाद नेटिजन्स का पहला रिएक्शन आया सामने, टिकट लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

Also Read- Stree 2 की कहानी आई पसंद, तो OTT पर इन हॉरर फिल्मों को बिल्कुल न करें मिस, हनुमान चलीसा पढ़ना तय

भूल भुलैया 3 में मौजूद है ये स्टारकास्ट

भूल भुलैया 3 की बात करें तो फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव, माधुरी दीक्षित जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली है. मूवी इसी साल दिवाली के दौरान रिलीज होने वाली है. भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी, जिसने दुनिया भर में लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की. अब सभी को तीसरे सीक्वल से भी काफी उम्मीदें हैं. कहा जा रहा है कि भूल भूलैया 3 में “अमी जे तोमार” गाने में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच फेस ऑफ देखा जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से होगी. जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान जैसे कलाकार हैं.

Also Read- Stree 2: इन कारणों से फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 76.5 करोड़, रचा इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें