Loading election data...

PM Narendra Modi के बाद अब ‘एक और नरेन’, पीएम मोदी की जीवनी पर फिर बनेगी फिल्म

फिल्म ‘एक और नरेन’ की कहानी में दो किस्से होंगे. एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य एवं जीवन को दर्शाया जायेगा, जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 11:42 AM

कोलकाता : ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम है – एक और नरेन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित फिल्म का निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसमें गजेंद्र चौहान मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.

गजेंद्र चौहान ने मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में धर्मराज युधिष्ठिर की भूमिका निभायी थी. फिल्म निर्देशक मिलन भौमिक ने बताया कि फिल्म ‘एक और नरेन’ की कहानी में दो किस्से होंगे. एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य एवं जीवन को दर्शाया जायेगा, जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जायेगा.

श्री भौमिक ने कहा कि फिल्म में दो हस्तियों के जीवन को पेश किया जायेगा. विवेकानंद ने अपना जीवन विश्व बंधुत्व के संदेश के प्रसार में समर्पित किया था. उन्होंने कहा कि दूसरी शख्सीयत नरेंद्र मोदी हैं, जो भारत को एक नयी ऊंचाई पर ले गये और वह राजनीतिक क्षेत्र के सबसे मशहूर नेताओं में शुमार हैं.

Also Read: नंदीग्राम में होगा बंगाल चुनाव का संग्राम? ममता के खिलाफ बीजेपी की ओर से शुभेंदु अधिकारी ठोक सकते हैं ताल, पीरजादा की ISF भी कैंडिडेट उतारने की तैयारी में

श्री भौमिक ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग 12 मार्च को शुरू होगी. शूटिंग गुजरात और कोलकाता में की जायेगी. फिल्म अप्रैल में पूरी होगी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को रिलीज किया जायेगा.

नरेंद्र मोदी की भूमिका के बारे में बोले गजेंद्र चौहान

अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 20 वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते ऐसी शख्सीयत का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है.

Also Read: पीएम मोदी का 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान से रैलियों का आगाज, पुराने मॉडल पर बंगाल को जीतने की कोशिश

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version