12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी लड़की ने कहा ‘पावरी हो रही है’ तो ‘रसोड़े में कौन था’ वाले यशराज ने बना दिया मजेदार VIDEO

Yashraj Mukhate's new video Pawri Ho Rahi Hai : रसोड़े में कौन था? वीडियो बनाकर फेमस हुए म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे का इन दिनों फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटेस्ट वीडियो में एक लड़की दोस्तों के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं, और कुछ लाइन्स कह रही है. इसे ही यशराज ने म्यूजिकल ट्विस्ट दे दिया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यशराज का 'पावरी' मैशअप वीडियो अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अगर आपने भी इसे नहीं देखा तो जरूर इसे एक बार देखें.

Yashraj Mukhate’s new video Pawri Ho Rahi Hai : रसोड़े में कौन था? वीडियो बनाकर फेमस हुए म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे का इन दिनों फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटेस्ट वीडियो में एक लड़की दोस्तों के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं, और कुछ लाइन्स कह रही है. इसे ही यशराज ने म्यूजिकल ट्विस्ट दे दिया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यशराज का ‘पावरी’ मैशअप वीडियो अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अगर आपने भी इसे नहीं देखा तो जरूर इसे एक बार देखें.

कुछ दिन पहले पाकिस्तान की इंस्टा स्टार दानानीर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें उनका पार्टी को ‘पावरी’ बोलना सोशल मीडिया को काफी पसंद आया. जिसके बाद यशराज ने दानानीर के डायलॉग में म्यूजिक मिक्स कर इसमें नया ट्विस्ट ला दिया. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘पावरी’ मैशअप वीडियो वायरल

इसे यशराज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसपर खूब सारे कमेंट्स आ रहे है. उन्होंने इसे कैप्शन में लिखा, आज से मैं पार्टी नहीं सिर्फ पावरी करूंगा, क्योंकि जो पार्टी करने में वो मजा नहीं जो पावरी करने में है. इस पर अबतक 2,999,334 लाइक्स आ चुके है और बढ़ते ही जा रहे है. मीडिया यूजर्स कमेंट कर इस वीडियो को जबरदस्त बता रहे है. इससे पहले भी यशराज के कई मैशअप वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे.

तोड्डा कुत्ता टॉमी…

इससे पहले बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल के एक वीडियो को यशराज ने म्यूजिकल ट्विस्ट देते हुए मैशअप सॉन्ग बनाया था. वीडियो में शहनाज गिल कहती हैं, ”क्या करूं मैं मर जाऊं. मेरी कोई फीलिंग नहीं है. तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी. तोड्डा कुत्ता टॉमी साडा कुत्ता, कुत्ता.” इसे भी खूब पसंद किया गया था.

Also Read: Top Tucker Song : बादशाह का ‘टॉप टकर’ सॉन्ग यूट्यूब पर मचा रहा धूम, रश्मिका मंदाना का दिखा अनोखा अंदाज, यहां देखिए VIDEO

कौन है यशराज मुखाटे

बता दें कि यशराज मुखाटे एक म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं. वह लगातार ऐसे मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनके इस्टाग्राम ऐसे कई ऐसे वीडियो आपको देखने को मिल जायेंगे. वह बॉलीवुड के कई गानों को रिक्रियेट कर चुके हैं. इससे पहले उनका विक्‍की कौशन की फिल्‍म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के गाने ‘हाउज़ द जोश’ का रिएक्रिएशन भी वायरल हो चुका है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें