13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी सावंत और शहनाज गिल के बाद अब अर्शी खान रचाएंगी स्वयंवर…

After shehnaaz gill and rakhi sawant arshi khan to have a swayamvar replace serial kuch toh hai bud: राखी सावंत, राहुल महाजन, शहनाज गिल के बाद अब बिग बॉस प्रतियोगी अर्शी खान भी अपना स्वयंवर रचाने वाली हैं. खबरों की मानें तो कलर्स चैनल ने इस स्वयंवर के लिए अर्शी खान को अप्रोच किया है और फिलहाल शो का टाइटल आएंगे तेरे साजना रखा गया है.

Arshi Khan in swayamvar : राखी सावंत, राहुल महाजन, शहनाज गिल के बाद अब बिग बॉस प्रतियोगी अर्शी खान भी अपना स्वयंवर रचाने वाली हैं. खबरों की मानें तो कलर्स चैनल ने इस स्वयंवर के लिए अर्शी खान को अप्रोच किया है और फिलहाल शो का टाइटल आएंगे तेरे साजना रखा गया है.

सूत्रों की मानें तो यह शो एकता कपूर के शो कुछ तो है की जगह पर लॉन्च करने की चैनल की प्लानिंग है. वैसे भी यह बात किसी से छिपी नहीं है कि हर्ष राजपूत और कृष्णा मुखर्जी स्टारर इस शो की टीआरपी बहुत कम आ रही है और नौबत ऐसी आ गयी है कि कभी भी शो को बंद कर दिया जाएगा. गौर करें तो यह प्राइमटाइम स्लॉट है जिस वजह से चैनल इस पर कुछ खास करने की तैयारी में है.

अर्शी खान बिग बॉस 11 और 14 का हिस्सा रह चुकी है इसके अलावा वह सीरियल सावित्री देवी कॉलेज में नकारात्मक किरदार निभा चुकी हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 11 के दौरान अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ ने अर्शी खान पर इल्जाम लगाया था कि बिग बॉस के घर में अर्शी ने जो भी जानकारी दी है वो गलत है. वे सिंगल नहीं है बल्कि उनकी शादी हो चुकी है.

Also Read: Anupama फेम समर क्‍या नंदिनी को कर रहे हैं डेट? अब एक्‍टर ने तोड़ी चुप्‍पी

बता दें कि अर्शी खान ने बिग बॉस 14 में भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. खासकर वो किस्सा खूब चर्चा में रहा था जब अर्शी खान के साथ तीखी बहस के बाद विकास गुप्ता ने उन्हें पूल में धक्का दे दिया था. हालांकि बाद में विकास ने माफी मांग ली थी और अपनी सफाई में कहा था कि वो कई दिनों से अर्शी के मुंह से अपनी फैमिली के बारे में काफी कुछ सुन रहे थे, वो एक्शन का रिएक्शन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें