इरफान खान के निधन के बाद पत्नी सुतापा सिकदार ने किया भावुक पोस्ट, कहा- मैंने खोया नहीं मैंने हासिल किया है

बॉलीवुड के मशहुर एक्टर इरफान खान(Irrfan Khan) का निधन बुधवार को हुआ, इस खबर ने पूरे फिल्मी जगत को सकते में डाल दिया.इंडस्ट्री के सभी कलाकार इरफान के निधन से दुखी है,साथ ही सभी एक्टर परिवार के लिए दुआ भी कर रहे हैं. इरफान खान(Irrfan Khan) के निधन पर भारत सहित दुनियाभर से शोक संदेश आए है.वहीं, इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतापा सिकदार (Sutapa Sikdar) ने गुरुवार को पोस्ट लिखा, जिस पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं

By Mohan Singh | April 30, 2020 10:17 PM
an image

मुंबई : बॉलीवुड के मशहुर एक्टर इरफान खान(Irrfan Khan) का निधन बुधवार को हुआ, इस खबर ने पूरे फिल्मी जगत को सकते में डाल दिया.इंडस्ट्री के सभी कलाकार इरफान के निधन से दुखी है,साथ ही सभी एक्टर परिवार के लिए दुआ भी कर रहे हैं. इरफान खान(Irrfan Khan) के निधन पर भारत सहित दुनियाभर से शोक संदेश आए है.वहीं, इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतापा सिकदार (Sutapa Sikdar) ने गुरुवार को पोस्ट लिखा, जिस पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं

सुतापा सिकदार ने इरफान खान के निधन पर लिखा ‘ “मैंने खोया नहीं मैंने हर तरह से हासिल किया है.” सुतापा सिकदार के इस पोस्ट से उनकी आत्मशक्ति का पता चलता है. उनके पोस्ट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बीते दिनों भी सुतापा सिकदार ने एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने इरफान खान को फाइटर बताया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था: ‘मेरा बेस्ट फ्रेंड और मेरा पार्टनल एक योद्धा है. वो हर मुसीबत से ग्रेस और खूबसूरती के साथ लड़ रहा है.’

बता दें, कि साल कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. इरफान खान को बीते दिन वर्सोवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया. लॉकडाउन के कारण उनकी अंतिम विदाई में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए.

Exit mobile version