Aishwarya Rai Bachchan: इस वजह से ऐश्वर्या ने रिजेट कर दी थीं हिट फिल्म हैप्पी न्यू ईयर
साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को कौन नहीं जानता, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी, फिल्म में दीपिका और शाहरुख कि केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं, ये फिल्म मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राइ को भी ऑफर की गई थी, जानिए आखिर उन्होंने क्यों क्यों रिजेक्ट कर दि थी यें फिल्म.
क्यों ठुकराया ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का ऑफर
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन, जो हमेशा से ही अपनी फिल्म चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं, ने कई बार बड़े प्रोजेक्ट्स को ठुकराया है. इनमें ‘ट्रॉय’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘भूल भुलैया’, और ‘कृष’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन सबके बीच, उन्होंने फराह खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का भी ऑफर ठुकरा दिया था. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म को करने से उन्होंने इनकार क्यों किया, इसे लेकर कई अटकलें लगाई गई थीं.
दीपिका पादुकोण के किरदार ने बनाई दूरी
ऐश्वर्या ने एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में इस पर सफाई देते हुए बताया कि उन्हें ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का ऑफर मिला था और यह एक मजेदार एक्सपीरियंस होने वाला था. उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि इस फिल्म में अभिषेक के साथ उनकी जोड़ी नहीं बनाई जा रही थी. दीपिका पादुकोण का किरदार शाहरुख खान के साथ जोड़ा गया था, और अभिषेक का किरदार किसी के साथ नहीं जोड़ा गया था. ऐश्वर्या ने इसे “बहुत अजीब” मानते हुए इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली.
फराह खान की फिल्म में नहीं बन पाई ऐश-अभिषेक की जोड़ी
‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन अगर ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ कास्ट किया जाता तो शायद उनकी केमिस्ट्री को लेकर कुछ अलग ही सवाल उठते. ऐश्वर्या के अनुसार, फिल्म में उनके और अभिषेक के बीच कोई रोमांटिक एंगल नहीं था, और इसे लेकर दर्शकों में कंफ्यूजन पैदा हो सकता था. इसी कारण से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
अभी हाल में मिली ‘पोन्नियिन सेलवन’ में सफलता
ऐश्वर्या ने हाल ही में ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नंदिनी के किरदार में जबरदस्त एक्टिंग की. यह फिल्म 2022 और 2023 में रिलीज हुई और इसे नेशनल अवार्ड भी मिले. इसके अलावा, ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को लेकर उड़ी अफवाहों पर दोनों ने कभी खुलकर बात नहीं की, और शांतिपूर्ण तरीके से इन बातों को नकारते रहे.