Raja Hindustani और Mela के लिए ये बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं पहली पसंद, इस वजह से होना पड़ा रिजेक्ट

Aishwarya Rai: मेला उन आखिरी फिल्मों में से एक थी, जिसमें ट्विंकल खन्ना और आमिर खान ने काम किया था. अब निर्देशक धर्मेश दर्शन ने पुष्टि की है कि ट्विंकल फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. आइये जानते हैं कौन सी एक्ट्रेक को वो कास्ट करना चाहते थे.

By Ashish Lata | January 14, 2025 2:58 PM
an image

Aishwarya Rai: आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैसल खान स्टारर मेला साल 2000 में रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म फ्लॉप हुई थी. मूवी ने हाल ही में 25वीं वर्षगांठ मनाई. इस दौरान निर्देशक धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया कि ट्विकंल खन्ना मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. वह मूल रूप से ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

मेला के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी ट्विकंल खन्ना

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, दर्शन ने उन रूमर्स को कंफर्म किया कि मेला और राजा हिंदुस्तानी के लिए उनकी पहली पसंद ऐश्वर्या राय थी. निर्देशक ने कहा, राजा हिंदुस्तानी में मेमसाब की भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय मेरी पहली पसंद थीं. मेरा दिल उन पर आ गया था. लेकिन उन्हें तत्काल मिस वर्ल्ड के लिए जाना था. मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था क्योंकि मैं एक ऐसी अभिनेत्री के साथ काम करना चाहता था, जो अपना पूरा समय फिल्म और बॉलीवुड को दे सके.

मेला फिल्म में क्यों काम नहीं कर सकी ऐश्वर्या राय

निर्देशक धर्मेश दर्शन ने मेला फिल्म को लेकर कहा कि ऐश्वर्या के साथ मैं काम करना चाहता था, लेकिन कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की वजह से यह हो नहीं पाया. अपने कास्टिंग निर्णय पर विचार करते हुए, दर्शन ने खुलासा किया कि फिल्म की रिलीज के वर्षों बाद भी, उनसे अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, ”क्या सर; आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया!” ट्विंकल खन्ना ने अपनी आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा के बाद अभिनय छोड़ दिया. बाद में उन्होंने 2015 में अपनी पहली पुस्तक के साथ शुरुआत करते हुए एक लेखिका के रूप में खुद को फिर से स्थापित किया.

यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai: तलाक की खबरों के बीच क्या काम पर लौटीं ऐश्वर्या राय, मेकअप आर्टिस्ट के साथ फोटो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें- Aishwarya-Abhishek Video: ऐश्वर्या के लिए प्रोटेक्टिव हसबैंड बने अभिषेक बच्चन, ससुर बिग बी के साथ ऐसे नजर आई एक्ट्रेस

Exit mobile version