14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Thank God Controversy: अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का क्यों हो रहा विरोध, बैन करने की मांग

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म 'थैंक गॉड' पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है. मंत्री ने फिल्म में हिंदू देवताओं के अनुचित चित्रण का दावा किया है.

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्रा के बाद अब मध्य प्रदेश में फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. थैंक गॉड को इन राज्यों में बैन करने की मांग हो रही है. मालूम हो इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म आगामी 24 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

मध्य प्रदेश के मंत्री ने बैन करने की मांग को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म ‘थैंक गॉड’ पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है. मंत्री ने फिल्म में हिंदू देवताओं के अनुचित चित्रण का दावा किया है.

Also Read: Thank God Trailer Out: थैंक गॉड का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज,यमदूत-चित्रगुप्त के बीच फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा

क्यों हो रहा थैंक गॉड का विरोध

दरअसल अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘थैंक गॉड’ पर आरोप है कि इसमें चित्रगुप्त का माखौल उड़ाया गया है. साथ ही आरोप है कि फिल्म में हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया है.

प्रयागराज में थैंक गॉड का कायस्थ समाज ने विरोध किया

फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अपने ईष्ट देव चित्रगुप्त का माखौल उड़ाए जाने से नाराज कायस्थ समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों ने कहा, इस फिल्म में चित्रगुप्त का मजाक बनाने वाले हिस्से को नहीं हटाया गया तो कायस्थ समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा.

महाराष्ट्र में भी फिल्म ‘थैंक गॉड’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

हिंदू जनजागृति समिति (एचजेजेएस) ने कहा कि अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत आगामी फिल्म ‘थैंक गॉड’ को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें कथित तौर पर हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया है. आरोप लगाया गया है कि फिल्म में चित्रगुप्त और यमराज को आधुनिक परिधान में दिखाया गया है और उनके फिल्म में संवाद मजाकिया हैं. हिंदू जनजागृति समिति ने कहा, टिप्पणियां फिल्म के ट्रेलर पर आधारित हैं और फिल्म में ऐसे आपत्तिजनक दृश्य और संवाद और भी हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें