Ajay Devgn का कोरोना वायरस पर बनाया गाना Thahar Ja रिलीज, फैंस बोले- इमोशनल कर दिया

Ajay Devgn का कोरोना स्पेशल सॉन्ग 'ठहर जा' रिलीज हो चुका हैं. गाने के जरिये अजय ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. वहीं, फैंस को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है.

By Divya Keshri | April 26, 2020 12:19 PM

Thahar Ja song released: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लोगों को जागरुक कर रहे है. अब अक्षय कुमार के गाने तेरी मिट्टी के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) का कोरोना स्पेशल सॉन्ग ‘ठहर जा’ (Thahar Ja) रिलीज हो चुका हैं. गाने के जरिये अजय ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. वहीं, फैंस को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है.

Also Read: Teri Mitti Song: कोरोना वॉरियर्स को है समर्पित Akshay Kumar का गाना रिलीज, यहां देखिए Video

ठहर जा गाने को खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने को मेहुल व्यास ने गाया है. गाने को घर पर ही फिल्माया गया है. इसके बोल अनिल वर्मा ने लिखे हैं. गाने की शुरुआत में अजय देवगन कहते हैं, ‘खूब थका तू अपनों की वजह, अपनों के लिए तू ठहर जा. यह गाना कानों को सुकून देने वाला है. गाने में कोरोना वायरस के चलते देश में बनी स्थिति में लोग कैसे एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं इस बात को दर्शाया गया है.

अजय देवगन ने ‘ठहर जा’ गाने का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “रुकें और प्रार्थना करें. हम इस तूफान का एक साथ सामना करेंगे. सुरक्षित रहें, खुश रहें. अपनों के लिए ‘ठहर जा’.”

कुछ ही समय में इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर सॉन्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, बहुत ही इमोशनल कर दिया सर. एक अन्य फैन ने लिखा, बेहद ही सुन्दर सॉन्ग. अन्य यूजर ने लिखा, बॉस का गाना जबरदस्त. वहीं, बहुत सारे फैंस ने सॉन्ग को बहुत उम्दा बताया.

वहीं, इससे पहले अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता करण जौहर साथ मिलकर कोरोना से लड़ रहे मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में सॉन्ग तेरी मिट्टी लेकर आएं थे. ये गाना भी फैंस ने खूब पसंद किया था.

वैसे इससे पहले सलमान खान ने भी कोरोना पर अपना एक गाना रिलीज किया है. उनका वो गाना फैंस को काफी पसंद आया है. इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड दिल खोलकर मदद करता भी दिख रहा है. इसी कड़ी में अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक हर किसी ने अपनी तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

Next Article

Exit mobile version