23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajay Devgn Upcoming Movies: इन हिट सीक्वल के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे अजय देवगन, देखें लिस्ट

Ajay Devgn Upcoming Movies: सिंघम अगेन की सफलता के बाद अजय देवगन कई सीक्वल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. एक्टर ने कंफर्म किया कि दृश्यम 3 और शैतान 2 पाइपलाइन में है.

Ajay Devgn Upcoming Movies: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन फिलहाल सिंघम अगेन की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद यह 2024 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई. अब अजय ने आखिरकार अपनी अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट भी कर दी है. उन्होंने कहा, दृश्यम 3 और शैतान 2 के अलावा कई अन्य हिट फिल्मों के सीक्वल पाइपलाइन में हैं. जिनमें दे दे प्यार दे, सन ऑफ सरदार, धमाल और गोलमाल शामिल हैं.

किन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन

दृश्यम 3 और शैतान 2 की पुष्टि करते हुए अजय देवगन ने पिंकविला से बातचीत में कहा, ”फिलहाल शैतान 2 स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. एक टीम अगली दृश्यम फिल्म पर भी काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा, “यह सीक्वल का टाइम है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दर्शक यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि उन्हें मूवी में क्या मिलने वाला है. किरदार भरोसेमंद हो जाते हैं और दर्शकों को यकीन हो जाता है कि बड़े पर्दे पर उन्हें जरूर कुछ नया मिलेगा.”

सिंघम अगेन की सफलता पर क्या बोले अजय देवगन

सिंघम अगेन की 100 करोड़ रुपये की सफलता के बारे में बात करते हुए, अजय ने कहा, “जहां तक ​तक बॉक्स ऑफिस नंबर्स का सवाल है, वे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे जरूरी चीज दर्शकों का प्यार है. हम उसी पर टिके हैं, इसलिए ऐसी कहानी पर काम करना चाहिए, जो उन्हें छू जाए.”

सिंघम अगेन ने की कितने करोड़ की कमाई

सिंघम अगेन सुपर-हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है  सिंघम 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज लीड रोल में थे, इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई. दोनों प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे. नई रिलीज में अजय देवगन बाजीराव सिंघम, रणवीर सिंह सिम्बा, अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी की भूमिका में हैं. फिल्म ने दीपिका पादुकोण की शक्ति शेट्टी और टाइगर श्रॉफ की सत्या बाली के रूप में एंट्री हुई है. अर्जुन कपूर ने विलेन, डेंजर लंका की भूमिका निभाई है, जबकि करीना ने अवनि के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है  सलमान खान ने फिल्म में दबंग के अपने प्रतिष्ठित किरदार चुलबुल पांडे के रूप में भी एक स्पेशल भूमिका निभाई. इस बार रोहित ने कॉप फिल्म के लिए रामायण को अपना स्पिन दिया है. 1 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से क्लैश हुई. इसने अब तक 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.

Also Read- Singham Again: बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, रोहित शेट्टी बोले- यही हमारी असली कमाई

Also Read- Box Office Report: रूह बाबा ने उड़ाई बाजीराव सिंघम की नींद, जानें 10वें दिन कौन रहा आगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें