22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय देवगन की ‘Rudra The Edge of Darkness’ का ट्रेलर रिलीज, इसी फिल्म से ओटीटी में डेब्यू कर रहे सुपरस्टार

सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म रुद्र - द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वो डीसीपी रुद्र वीर सिंह के किरदार में नज़र आयेंगे जो गलत से लड़ने और कानून को बनाए रखने के लिए एक फौलादी धैर्य रखते हैं.

सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म रुद्र – द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वो डीसीपी रुद्र वीर सिंह के किरदार में नज़र आयेंगे जो गलत से लड़ने और कानून को बनाए रखने के लिए एक फौलादी धैर्य रखते हैं. क्या इंसानियत पर भरोसा करनेवाले व्यक्ति को अपना सब कुछ बचाने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है? डिज़्नी+ हॉटस्टार की नवीनतम क्राइम थ्रिलर, रुद्र – द एज ऑफ़ डार्कनेस अपराधियों की इसी मानसिकता को दर्शाती है.

इस फिल्म से ओटीटी में डेब्यू कर रहे हैं अजय देवगन

निर्देशक राजेश मापुस्कर द्वारा निर्मित यह साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरिज अजय देवगन की डिजिटल डेब्यू होगी, जो इस फिल्म में एक दमदार पुलिस अधिकारी के रूप में नज़र आयेंगे. 6 एपिसोड की यह सीरिज प्रतिष्ठित सफल ब्रिटिश शो – लूथर का भारतीय संस्करण है. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस क्राइम ड्रामा शो में राशी खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे .

ऐसी होगी कहानी

हॉटस्टार स्पेशल्स यह फिल्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी और यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली में भी उपलब्ध होगा. यह सीरीज एक डार्क और कॉम्प्लेक्स कहानी है जो अपराधियों की मानसिकता और उनकी खोज करने वाले जासूस की भागदौड़ को दर्शाता है. अजय देवगन इस सीरिज में एक क्रोधी, फौलादी, और सहज पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जो अंधेर में सच्चाई के लिए लड़ता है.

ऐसा एंटरटेनमेंट कभी नहीं देखा होगा

अजय देवगन का मानना है कि, “डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया ने मुझे हमेशा से अपनी ओर आकर्षित किया है, और मैं रूद्र जैसे आकर्षक किरदार , टाइटल और दमदार कॉन्टेंट के साथ अपने डिजिटल अभिनय की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. है यह कुछ ऐसा है जिसे दर्शकों ने भारतीय इंटरटेनमेंट में पहले कभी नहीं देखा होगा. मैं बेहद उत्साहित हूं कि देशभर के मेरे फैंस रुद्र के जादू को स्क्रीन पर जीवंत होते देखेंगे. मैं उम्मीद करता हूं इस शो को भी लोग उतना ही प्यार करेंगे जितना उन्होंने मेरे पिछले काम को किया है.”

Also Read: करीना कपूर संग अनबन पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, सालों बाद बतायी पूरी सच्चाई
निर्देशक ने फिल्म को लेकर किया खुलासा

निर्देशक राजेश महापुष्कर का मानना है कि” कहानी के हिसाब से यह एक बहुत ही खास सीरीज़ है. यह शो क्राइम ड्रामा के साथ एक सामान्य पुलिस ऑफिसर की गहरी और गंभीर कहानी को दर्शाता है.  हमारे पास एक ऐसा ग्रे हीरो है जो सच्चाई की खोज के लिए अंधेरे में रहने में विश्वास करता है. इस शो के जरिए अपराधी की मानसिकता का पता चलता है जिसे पहले कभी भी नही देखा गया है. अपराधियों का दिमाग किस तरह काम करता है इसके जरिए ऑडियंस को इस बात की समझ आएगी. मैं उम्मीद करता हूं कि इस शो को लोगों का ढेर सारा प्यार और सराहना मिले.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें