Ajith Kumar Accident: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार दुबई में अपकमिंग रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गए थे. यहां प्रैक्टिस सत्र के दौरान वह बाल बाल बचे. दरअसल एक्टर कार चला रहे थे. तभी उन्होंने अपना कंट्रोल खो दिया और उनकी कार क्रैश हो गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइये जानते हैं इस भयंकर एक्सीडेंट के बाद एक्टर की हालत कैसी है.
अजित कुमार की एक्सीडेंट का वीडियो वायरल
रेसिंग दुर्घटना के वीडियो में एक तेज रफ्तार कार को ट्रैक सेफ्टी बैरियर से टकराते हुए और बाद में गोल-गोल घूमते हुए देखा जा सकता है. इसमें उनकी पोर्शे 992 कार को काफी नुकसान हुआ. हालांकि राहत की बात यह कि एक्टर गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. उन्हें चोटे नहीं आई है.
कार एक्सीडेंट में कैसी है अजित कुमार
अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने अब एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ”अजित को कोई चोट नहीं आई, वे स्वस्थ हैं. जब एक्सीडेंट हुआ, तब वह 180 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे.” बता दें कि एक्टर रेसिंग टीम अजित कुमार रेसिंग के मालिक हैं और वह अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरून मैकलियोड के साथ रेस लगा रहे थे.
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजित कुमार
अजित कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. एक्टर ने हाल ही में दो फिल्मों की शूटिंग पूरी की है. जिसमें मगिज थिरुमेनी की ‘विदामुयारची’ और अधिक रविचंद्रन की ‘गुड बैड अग्ली’ शामिल है. इन फिल्मों की ऑफिशियल रिलीज डेट्स अभी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: क्या से क्या हो गए विशाल, रुला देगी सुपरस्टार रहे साउथ के एक्टर की ये हालत