आकांक्षा दुबे के सुसाइड पर केआरके का दावा, कहा- घरवालों ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की थी लेकिन…

केआरके ने अपने ट्वीट दावा किया है कि आकांक्षा दुबे के माता पिता ने उन्हें एक्टिंग ना करने को कहा था. उन्होंने ट्वीट किया, आकांशा दुबे के घरवालों ने उसको फ़िल्मों में जाने से रोकने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन रोक नहीं पाये थे! आकांशा अपने होटल के रूम में मृत पाई गई!

By Budhmani Minj | March 28, 2023 4:56 PM
an image

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या ने सबको सकते में डाल दिया है. उन्होंने वाराणसी के एक होटल में खुदकुशी कर ली. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली आकांक्षा एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आयी थीं और सारनाथ थानाक्षेत्र के एक होटल में ठहरी थीं. वो होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. एक्ट्रेस का शव पंखे पर दुपट्टे से लगाये गए फंदे से लटकता पाया गया था. अब इसे लेकर खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने ट्वीट किया है.

केआरके ने किया ये दावा

केआरके ने अपने ट्वीट दावा किया है कि आकांक्षा दुबे के माता पिता ने उन्हें एक्टिंग ना करने को कहा था. उन्होंने ट्वीट किया, आकांशा दुबे के घरवालों ने उसको फ़िल्मों में जाने से रोकने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन रोक नहीं पाये थे! आकांशा अपने होटल के रूम में मृत पाई गई! अल्लाह उसकी आत्मा को शांति दे! और घर वालों को सबर दे! माँ बाप को औलाद को हर हाल में सपोर्ट करना चाहिए!.


समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि मुंबई से वाराणसी पहुंची आकांक्षा की मां मधु दुबे की तहरीर पर भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं

सहायक पुलिस आयुक्त (सारनाथ) ज्ञान प्रकाश राय ने रविवार को पीटीआई भाषा से कहा था कि आकांक्षा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है. रविवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आईं तो साथियों के कहने पर होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाभी से उसके कमरे का गेट खोला.

Also Read: Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे का आखिरी इंस्टा पोस्ट वायरल, सुसाइड से पहले लाइव आईं थी एक्ट्रेस
इन फिल्मों में नजर आई थीं आकांक्षा दुबे

आकांक्षा ने ‘कसम पैदा करने वाले की ‘2’, मुझसे शादी करोगी’ (भोजपुरी) और ‘वीरों के वीर’ सहित कई क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया था. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती थीं. रानी चटर्जी, विनय आनंद और आम्रपाली दुबे जैसी भोजपुरी फिल्म हस्तियों ने आकांक्षा की मौत पर सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया है.

Exit mobile version