लॉकडाउन के बीच पैर में चोट के कारण ट्विंकल को अस्पताल ले गये थे अक्षय

इस वक्त देश में लगे लॉकडाउन में लोग मना रहे हैं कि उन्हें बाहर न जाने पड़े. लेकिन पिछले दिनों ट्विंकल खन्ना इस लॉकडाउन के बीच पति अक्षय कुमार के साथ हॉस्पिटल जाती नजर आईं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2020 6:05 AM
an image

इस वक्त देश में लगे लॉकडाउन में लोग मना रहे हैं कि उन्हें बाहर न जाने पड़े. लेकिन पिछले दिनों ट्विंकल खन्ना इस लॉकडाउन के बीच पति अक्षय कुमार के साथ हॉस्पिटल जाती नजर आईं. दरअसल उन्हें पैर में चोट लग गयी, जिस कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. अक्षय और ट्विंकल दोनों मास्क पहने अस्पताल में दिखाई दिए. अब ट्विंकल ने अपने प्लास्टर्ड पैर की फोटो साझा की है. इस फोटो के साथ ट्विंकल ने सारकास्टिक लहजे में कहा कि अभी जब लॉकडाउन की वजह से वे कहीं नहीं जाना चाहती थी तभी उनका पैर टूट गया. उन्होंने लिखा- ‘करण कपाड़िया (ट्विंकल के कजिन) से सलाह लेते हुए बच्चों ने मेरे प्लास्टर पर टिक-टैक-टो खेलना शुरू कर दिया है.

सिल्वर लाइनिंग! इससे बेहतर कोई समय नहीं था पैर तोड़ने के लिए, वैसे भी मैं कहीं जाने वाली नहीं थी.’ट्विंकल के इस पोस्ट पर करण ने हंसते हुए लिखा- ‘मैं तो नितारा (ट्विंकल की बेटी) के हैंडवर्क को भी देख सकता हूं’. सेलेब्स ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है. इससे पहले ट्विंकल ने वीडियो शेयर कर लॉकडाउन में निकलने की वजह भी बताई थी. उन्होंने वीडियो में मुंबई की खाली सड़कों को दिखाया. उन्होंने लिखा- ‘अस्पताल से लौटते हुए खाली सड़कें. घबराइए मत, अभी मैं कुछ नहीं करूंगी क्योंकि अभी मैं उस हालत में नहीं हूं’. बता दें ट्विंकल के पति और एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं. उनके इस सराहनीय कदम की जहां फैंस प्रशंसा कर रहे हैं वहीं ट्विंकल ने भी अक्षय पर गर्व जताया.

Exit mobile version