Akshay Kumar Upcoming Movies: सिंघम अगेन के बाद इन धांसू फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेंगे खिलाड़ी कुमार

Akshay Kumar Upcoming Movies: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर जल्द ही रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे. इसके बाद भी उनके पाइपलाइन में कई और दिलचस्प मूवीज है.

By Ashish Lata | October 31, 2024 9:01 PM

Akshay Kumar Upcoming Movies: अक्षय कुमार भारत में सबसे लोकप्रिय एक्शन और कॉमेडी अभिनेताओं में से एक हैं. जल्द ही वह दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही सिंघम अगेन में नजर आएंगे. खिलाड़ी कुमार रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित मूवी में एटीएस प्रमुख वीर सूर्यवंशी के रूप में वापसी करेंगे. उनके कई खतरनाक सीन्स है, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा. जैसा कि सिंघम अगेन हिंदू महाकाव्य रामायण से जुड़ा हुआ है, ऐसे में अक्षय का कैरेक्टर कथित तौर पर गरुड़ से प्रेरित है, जो एक दिव्य बाज जैसा पक्षी है और भगवान राम और लक्ष्मण की कई तरह से मदद करता है. इस मूवी के अलावा भी अक्षय की पाइपलाइन में कई और मूवीज हैं.

स्काई फोर्स

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की ओर से निर्देशित, पीरियड एक्शन-वॉर फिल्म 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहरिया जैसे स्टार्स हैं. ये मूवी पहले अक्टूबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि, बाद में मेकर्स ने रिलीज डेट बदल दी. अब ये गणतंत्र दिवस 2025 पर नजर गड़ाए हुए हैं.

सी. शंकरन नायर पर अनटाइटल्ड फिल्म

अक्षय भारत के टॉप बैरिस्टर सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे स्टार्स हैं. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

एलएलबी 3

अक्षय कुमार कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 में वकील जगदीश्वर मिश्रा उर्फ ​​जॉली के रूप में वापसी करेंगे. सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अरशद वारसी, हुमा कुरेशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

हाउसफुल 5

लिस्ट में अगला नाम हाउसफुल 5 का है, इसमें रितेश देशमुख, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, निकितिन, जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं. मूवी एक क्रूज जर्नी पर बेस्ड है.

वेलकम टू द जंगल

वेलकम टू द जंगल हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम की तीसरी किस्त है. इसमें अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, लारा दत्ता, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह जैसे कलाकार हैं.

भूत बंगला

हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला में अक्षय और निर्देशक प्रियदर्शन 14 साल बाद एक साथ आ रहे हैं. अभिनेता के 57वें जन्मदिन पर, भूत बंगला के मेकर्स ने पहला पोस्टर रिलीज किया. फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू हो जाएगी. जबकि यह फिल्म साल की थर्ड क्वार्टर तक रिलीज हो सकती है.

Also Read- Guardian OTT Release: शैतान और तुम्बाड से भी डरावनी है हंसिका मोटवानी की ‘गार्डियन’, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

Also Read- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार लगेगा खूब डर, रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज, एक तो डेढ़ साल बाद ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

Exit mobile version