18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Kumar Birthday: जब लाखों की फैन फॉलोइंग रखने वाले अक्षय कुमार इस एक्ट्रेस पर हुए फिदा, दिल ही नहीं कमरे में भी लगाईं तस्वीरें

Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल और सक्सेसफुल एक्टर अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. खिलाड़ी कुमार नाम से मशहूर एक्टर आज 57 साल के हो गए हैं.

Akshay Kumar Birthday: वो इंडस्ट्री में 33 साल से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं. उन्हें उनके फैंस ‘खिलाड़ी’ कहकर पुकारते हैं. उनकी कॉमेडी और स्टंट की आज भी दुनिया दीवानी है. जी हां, यहां बात बॉलीवुड के हैंडसम हंक, कॉमेडी किंग और फाइनेस्ट एक्टर अक्षय कुमार की बात हो रही है. आज अक्षय कुमार का 57वां जन्मदिन है. अक्षय का नाम इंडस्ट्री के टॉप और सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. हाल ही में एक्टर स्त्री 2 और खेल खेल में जैसी फिल्मों में नजर आए थे. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनके बारे में कई दिलजस्प बातें बताएंगे, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे.

अक्षय कुमार के बारे में

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर, 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. इंडस्ट्री उन्हें प्यार से ‘खिलाड़ी कुमार’ कहकर पुकारती है. एक्टर अब तक के करियर में 150 फिल्मों से ज्यादा में काम कर चुके हैं. उनके वर्सेटिलिटी के लिए एक्टर को कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. जिसमें से एक देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री भी शामिल है.

Also Read Akshay Kumar क्या ‘स्त्री 3’ में आएंगे नजर, डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया खुलासा, कहा ‘ये तो स्क्रिप्ट पर…’

Also Read Akshay Kumar ने गणेश चतुर्थी पर शेयर किया रहस्यमयी मोशन पोस्टर, बर्थडे पर करेंगे स्पेशल अनाउंसमेंट

अक्षय कुमार का एक्टिंग डेब्यू

अक्षय ने इंडस्ट्री में कदम अपनी साल 1991 की फिल्म सौगंध से रखा था. लेकिन उनके लाइफ का टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने उसी साल अपनी एक्शन थ्रिलर खिलाड़ी फिल्म की. इस फिल्म के बाद अक्षय इंडस्ट्री के जाने माने चेहरों में आ चुके थे. उसके बाद एक्टर मोहरा, जानवर, यह दिल्लगी, धड़कन, अंदाज, नमस्ते लंदन, हेरा फेरी, मुझसे शादी करोगी, फिर हेरा फेरी समेत कई फिल्मों में नजर आए.

अक्षय कुमार के रिएलिटी शोज

अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा कई रिएलिटी शोज भी कर चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी का पहला, दूसरा और चौथा सीजन होस्ट किया था. उसके बाद एक्टर साल 2011 में स्टारप्लस के शो मास्टरचेफ को होस्ट करते नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने साल 2014 में लाइफ ओक के शो डेयर टू डांस को भी होस्ट किया था.

अक्षय कुमार इस एक्ट्रेस के फैन हैं

अक्षय कुमार की बेहतरीन एक्टिंग और गुड लुक्स की तो दुनिया दीवानी है. लेकिन आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि एक्टर खुद किस एक्ट्रेस के डाइ हार्ट फैन हैं. बता दें कि वह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि इंडस्ट्री की हवा हवाई श्री देवी हैं. अक्षय श्री देवी जी के इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने उनके पोस्टर्स अपने कमरे में लगा रखे थे. इनके अलावा एक्टर ने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन और जैकी चेन की पोस्टर भी लगाई थी. अक्षय कुमार की किस्मत तब चमकी जब साल 2004 में उन्हें अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. इस फिल्म का टाइटल ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ था.

जन्मदिन पर स्पेशल अनाउंसमेंट करेंगे खिलाड़ी कुमार

अक्षय कुमार अपने 57वें जन्मदिन पर एक स्पेशल अनाउंसमेंट करने वाले हैं. एक्टर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था. और बताया था कि वह इसकी घोषणा अपने जन्मदिन पर करेंगे. पोस्टर को देख मालूम पड़ता है कि एक्टर की यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी होने वाली है.

अक्षय कुमार की अच्छे स्वास्थ और बेहतर करियर की कामना करते हुए खिलाड़ी कुमार को प्रभात खबर की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें