अक्षय कुमार ने बैक टू बैक FLOP हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये दिल तोड़ने वाला…
Akshay Kumar On Flop Films: लगातार कई हिट फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले अक्षय कुमार की इन-दिनों हालत टाइट है. एक्टर की बैक टू बैक सभी फिल्में फ्लॉप हो रही है. हालिया रिलीज सरफिरा का भी यही हाल हुआ. अब एक्टर ने अपनी असफलताओं पर बात की है.
Akshay Kumar On Flop Films: अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. हालांकि पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं. उनकी ज्यादातर मूवीज फ्लॉप हुई. जिसमें सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां शामिल है. हाल ही में अक्षय की एक और फिल्म सरफिरा रिलीज हुई. इस मूवी की कहानी अच्छी होने के बावजूद भी ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में नाकाम रही. अब एक्टर ने इन असफलताओं पर चुप्पी तोड़ी है.
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपने करियर के शुरुआती दौर में लगातार 16 फ्लॉप फिल्में दी थीं. अब फोर्ब्स के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी हालिया बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों पर बात की और बताया कि वह इन असफलताओं को वो कैसे लेते हैं. हेरा फेरी स्टार ने कहा कि एक फिल्म बनाने में बहुत पसीना, खून और जुनून लगता है, और किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला है. हालांकि, उनका मानना है कि इन स्थितियों के सकारात्मक पहलुओं की पहचान करना महत्वपूर्ण है. प्रत्येक विफलता सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए प्रेरणा बढ़ाती है. अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही असफलता से निपटना सीख लिया था. हालांकि यह उन्हें दुख जरूर पहुंचाता है.
Also Read- लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान
कड़ी मेहनत करके आने वाली फिल्मों पर काम करेंगे अक्षय कुमार
इसके अलावा, अक्षय कुमार ने कहा कि वह कड़ी मेहनत और जो गलती हो रही है, उसमें सुधार करके अपनी अगली फिल्म के लिए अपना 100 परसेंट देंगे. अपनी एनर्जी को इस तरह से नियोजित करके, वह आगे बढ़ने और अपने प्रयासों को वहीं केंद्रित करने पर ध्यान लगाएंगे. अक्षय ने यह भी कहा कि कैसे अनुशासित रहने से उन्हें इतने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहने में मदद मिली. अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि उनकी सबसे बड़ी ताकत उनका अनुशासन और डेली रूटीन है. वह एक स्ट्रिक्ट रूटीन को फॉलो करते हैं, जिसमें समय पर सोना उठना और बाकी काम है.
खेल-खेल की रिलीज के लिए तैयार हैं अक्षय कुमार
इस बीच, बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा के बाद, अक्षय कुमार 2024 की तीसरी रिलीज, खेल खेल में के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क और आदित्य सील भी हैं. कॉमेडी ड्रामा 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी टक्कर पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से होने वाला है. बॉक्स ऑफिस किंग कौन बनेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Entertainment Trending Videos