25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

akshay kumar की सरफिरा से जुड़ा एक चाय और दो समोसे का मुफ्त ऑफर .. क्या दर्शकों को फिल्म से जोड़ पायेगा

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा ने ख़राब बॉक्स कलेक्शन के बाद प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स चेन ने एक खास ऑफर फिल्म से जोड़ दिया है. इस ऑफर और फिल्म के कलेक्शन के बारे में आइये जानते हैं.

akshay kumar की फ़िल्म सरफिरा ने बीते शुक्रवार की सिनेमाघरों में दस्तक दिया था .इस फ़िल्म की पहले दिन का कलेक्शन 2.50 करोड़ था और दूसरे दिन इसमें इजाफा देखने की मिला .दूसरे दिन का कलेक्शन 4.25 तक पहुंच गया था और रविवार को फिल्म का कलेक्शन 5.10 करोड़ के आसपास ही पहुंच पाया था .जिसके बाद बीते दिन से ही प्रसिद्ध थिएटर चेन पीवीआर ने ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए एक ऑफर फिल्म की टिकट के साथ जोड़ दिया. दरअसल फिल्म की हर टिकट के साथ एक चाय और दो समोसे देशों को मुफ्त में मिलेंगे. यह ऑफर यही खत्म नहीं हुआ है बल्कि इस फिल्म का मर्चेँडाइस टैग भी टिकट के साथ मुफ्त में दिया जायेगा. यह ऑफर्स फिल्म को कितना फायदा पहुंचाएगा यह तो आनेवाले दिनों में ही मालूम पड़ेगा.

अक्षय का टिकट खिड़की पर ख़राब प्रदर्शन है जारी
बीते कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में टिकट खिड़की पर अक्षय कुमार पर एक के बाद एक नकारी जा रही है. रामसेतु,बेलबॉटम ,सेल्फी ,रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां जैसे नाम इसमें सबसे ख़राब ओपनिंग है. इस लिस्ट में सरफिरा का नाम भी जोड़ा जा रहा है खासकर पहले तीन दिन की कमाई से यही बात सामने आयी है. फिल्म ने 11. 85 की ही अब तक कमाई कर पायी है, जो अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेता के लिए बहुत कमजोर आंकड़ा है.टिकट खिड़की पर अक्षय कुमार की फिल्म के साथ कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर तीन दिनों में 51. 21 का आंकड़ा अपने नाम किया है ,जो कि अक्षय कुमार की फिल्म के मुकाबले बहुत ज्यादा है लेकिन इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में ज्यादा उत्साह नहीं है. ऐसी बातें सामने आयी हैं.इस सप्ताह यह दोनों फिल्में दर्शकों को कितना खुद से जोड़ पाती है , इसी पर इनका भविष्य निर्भर करेगा.

कोविड के बाद से सिनेमाघरों ने कई ऑफर्स टिकट के साथ जुड़ते रहे हैं
कोविड के बाद से सिनेमाघरों ने ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों को अपनी फिल्मों से जुड़ने के लिए कई तरह के ऑफर्स समय समय पर लाते रहे हैं . बीते साल कार्तिक आर्यन की फ़िल्म शहज़ादा की खराब ओपनिंग के बाद फ़िल्म से जुड़े लोगों ने फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए एक ख़ास ऑफर निकाला था,जिसमें एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट मुफ़्त में था. हालांकि इस ऑफर का फायदा शहज़ादा फ़िल्म को नहीं मिल पाया था लेकिन यह ऑफर्स उसके बाद कई फिल्मों का टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए मूल मंत्र बन गया था.विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फ़िल्म जरा हटके जरा बचके ने इस ऑफर के ज़रिए ख़ुद को हिट करार दे दिया था.हालांकि कुछ ट्रेड विश्लेषकों ने इसे नकार दिया था.वैसे सिनेमाघरों के अलग -अलग ऑफर्स के बीच एक टिकट के साथ दूसरा मुफ्त ऑफर के अलावा टिकट की कीमत 99 रुपये ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. अभी कुछ महीने पहले ३१ मई की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने 31 मई को सिनेमा लवर्स डे घोषित करते हुए देशभर के सभी सिनेमाघरों में टिकट की क़ीमत मात्र 99 रुपये कर दी थी, जिसमें हालिया रिलीज धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का नाम भी शामिल था. इन ऑफर्स पर सिनेमाघरों की दलील होती है कि कोविड के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अब तक पूरी तरह से उबरी नहीं है. ये डिस्काउंट फ़िल्म इंडस्ट्री को मुश्किल दौर से उबारने के लिए किया जा रहा है .मल्टीप्लेक्स में टिकट की प्राइस के साथ – पॉपकॉर्न की प्राइस को लेकर भी अक्सर शिकायत होती आयी है. पीवीआर ने अपने दर्शकों के लिए बीते एक साल में पॉपकॉर्न और पेप्सी पर भी अलग -अलग तरह के ऑफर्स जोड़े हैं.

सरफिरा की कहानी है रियल
सरफिरा चार साल पहले कोरोना की वजह से ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई सूर्या स्टारर तमिल फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है.सूर्या स्टारर इस फिल्म ने अपने नाम पांच नेशनल अवार्ड अपने नाम किये थे,जिसमें बेस्ट एक्टर और बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी भी शामिल है. फिल्म की कहानी एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने भारत के आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने का ना सिर्फ सपना देखा बल्कि तमाम मुश्किलों को झेलते हुए उसे साकार भी किया था. यह गौरतलब है कि फिल्म के नेशनल अवार्ड जीतने के बाद हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म से जुड़ गए थे. अमेजॉन प्राइम पर फिल्म का हिंदी डब वर्जन मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें