लोगों की इस हरकत पर अक्षय कुमार का फूटा गुस्सा, बोले- कुछ गलत शब्द निकल जाए…

सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है. लेकिन कुछ लोग फिर भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे लोगों पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का गुस्सा फूट पड़ा.

By Divya Keshri | March 25, 2020 9:18 AM
an image

Coronavirus LockDown: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश सहमा हुआ है. सरकार ने इससे लड़ने के लिए देश को लॉकडाउन (LockDown) कर दिया है. लेकिन कुछ लोग फिर भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है और घर से बाहर निकल रहे है. ऐसे लोगों पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का गुस्सा फूट पड़ा. अक्षय ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बहुत गुस्से में दिख रहे है.

अक्षय कुमार ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘मुझे माफ करना यदि कोई गलत शब्द निकल जाता है तो. उन्होंने कहा कि क्या दिमाग हिल गया है कुछ लोगों का. किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आता है. इसका मतलब होता है कि घर पर रहो, परिवार के साथ रहो.’

वीडियो में वह आगे कहते हैं कि, ‘सड़क पर तफरीह करने मत निकलो. बाहर जाकर पागल बन रहे हो. यह बहादुरी यहीं रखी रह जाएगी. खुद तो अस्पताल जाओगे ही साथ ही परिवार के सदस्यों को भी ले जाओगे.’

वीडियो में वह आगे कहते हैं कि, ‘सड़क पर तफरीह करने मत निकलो. बाहर जाकर पागल बन रहे हो. यह बहादुरी यहीं रखी रह जाएगी. खुद तो अस्पताल जाओगे ही साथ ही परिवार के सदस्यों को भी ले जाओगे.’

उन्होंने कहा कि, ‘सभी को इस बीमारी को हराना है. मैं कहूंगा कि हाथ धोकर सिर्फ घर पर बैठे रहो, जब तक सरकार नहीं कहती है. आप सभी घर पर रहो.’

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक भारत में 500 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, इससे 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. ये लॉकडाउन पूरे तीन हफ्ते यानि 21 दिनों तक रहेगा. इस एलान के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी के फैसले का समर्थन करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Exit mobile version