Film Promotion: ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर ‘सूर्यवंशी’ की टीम ने की मस्ती

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं.

By Rajeev Kumar | March 9, 2020 3:46 PM
an image

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं. हाल ही में अक्षय कुमार अपनी नयी फिल्म के प्रोमोशन के लिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के सेट पर पहुंचे.

इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने अपने फैंस से सवाल कर पूछा कि क्या वह अनुमान लगा सकते हैं कि प्रमोशन के लिए कहां गए हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा-‘एक ऐसी जगह जहां आना मेरे फिल्मों के प्रमोशन के लिए जरूरी हो गया है. क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि आज (मंगलवार को) हम ‘सूर्यवंशी’ (फिल्म) का प्रचार कहां कर रहे हैं?

बताते चलें कि यहां अक्षय का इशारा सोनी टीवी पर आनेवाले ‘द कपिल शर्मा शो’ के बारे में था. शो के दौरान अक्षय, रोहित और कैटरीना हंसी-मजाक में ‘सूर्यवंशी’ के सेट पर की गई एक दूसरे की कारस्तानियों की पोल खोलते हैं. इस फिल्म में ‘सिंघम’ अजय देवगन और ‘सिंबा’ रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आयेंगे.

बता दें कि अक्षय, कैटरीना के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. सूर्यवंशी में अक्षय एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आयेंगे. रोहित शेट्टी की यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.

Exit mobile version