21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Kumar ने लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘ऐसे ऐसे मैसेज आते..’

Akshay Kumar के अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने अपनी लगातर हो रही फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की और ये भी बताया कि फिल्म फ्लॉप के बाद उन्हें फैंस के कैसे कैसे मैसेज आते हैं.

Akshay Kumar बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फाइनेस्ट और सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में की हैं, जो सुपरहिट रहीं. हालांकि, बीते कुछ वक्त से अक्षय की फिल्में दर्शकों में अपना जादू बिखेरने में चूक रही हैं. इसमें उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा शामिल है. ऐसे में अक्षय ने अब अपनी लगातर हो रही फ्लॉप फिल्मों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उनके फैंस उनकी फिल्म फ्लॉप होने के बाद कैसे-कैसे मैसेज करते हैं.

मैं मरा नहीं हूं

अक्षय कुमार ने फिल्में फ्लॉप होने के बाद फैंस के आ रहे मैसेजेस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि , “मैं मारा नहीं हूं…मैं मारा नहीं हूं… वो वाले संदेश नहीं होते जो ओबिटुअरी वाले, शोक वाले आते हैं, अरे यार. इसलिए किसी पत्रकार ने लिख भी दिया ‘चिंता मत करिए, यू विल बी बैक.’ अरे मैं उसे लिख भी दिया भाई ये क्यों लिख रहा है, मैं गया कहां हूं, इधर ही हूं, काम करता रहूंगा, हमेशा करता रहूंगा. कोई कुछ भी बोले. सुबह उठना है, काम करना है, काम पे जाना है, जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं, किसी से कुछ मांगा नहीं है.”

Also Read रिलीज हुआ Khel Khel Mein का पहला गाना, अक्षय कुमार का लुक देख सबके उड़ जाएंगे होश

Also Read अक्षय कुमार का असली नाम जानते हैं आप

हम हर तरह की फिल्म के लिए कोशिश करते रहते हैं

उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हम हर तरह की फिल्म के लिए कोशिश करते रहते हैं. मैं एक तरह की जॉनर से नहीं जुड़ा रहता हूं. मैं एक शैली से दूसरी शैली में कूदता रहता हूँ, चाहे सक्सेस मिले या न मिले, मैंने हमेशा इसी तरह काम किया है. मैं इसे करता रहूँगा… कुछ ऐसा जो सामाजिक हो, कुछ ऐसा जो अच्छा हो, कुछ कॉमेडी हो, कुछ एक्शन हो.”

अक्षय कुमार का ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म खेल खेल में का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. ‘खेल खेल में’ की कहानी 7 ऐसे दोस्तों के ईद गिर्द घूमती है, जो एक डिनर पार्टी के लिए एक साथ इक्कठा होते हैं. इस बीच कई तरह के सच से पर्दा उठता है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जयसवाल और आदित्य सील भी नजर आएंगे.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें