बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ कुछ बच्चे दिखाई दे रहे हैं. दरअसल इन-दिनों पीएम तीन यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं, जिसके पहले चरण में वह जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे. यहां मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इसी बीच उनके स्वाग्त समारोह में पहुंचे एक बच्चे ने देशभक्ति गीत गाकर पीएम का दिल जीत लिया. यही नहीं मोदी उस गाने में इतने खो गए गए कि वे चुटकी बजाने लगे थे.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के यूरोपीय दौरे के एक हिस्से के रूप में आज बर्लिन पहुंचे. वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के कई लोगों से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में पीएम मोदी को सभी के साथ बातचीत करते, तस्वीरें क्लिक कराते और ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच पीएम एक बच्चे से ‘हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत’ कविता सुनते दिख रहे हैं. पीएम इस गीत को सुनकर बच्चे का हौंसला बढ़ रहे हैं.
दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के. @narendramodi ji you gave him the moment of his life 👍🏻pic.twitter.com/2sVeYKlcmr
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 2, 2022
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार और विवेक अग्निहोत्री ने बच्चे की जमकर तारीफ की है. अक्षय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ” दिल खुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज को देख के. @नरेंद्र मोदी…जी आपने उन्हें उनके जीवन का क्षण दिया.
वहीं विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, यह बहुत ही हृदयस्पर्शी है. मुझे पसंद है जिस तरह @नरेंद्र मोदी बच्चों से जुड़ते है और उसकी धड़कन की भावना… वाह! शायद, पहला संगीत @PMOIndia भारत की.
This is so heartwarming. I love the way @narendramodi connects with children. And his sense of beat… wow! Perhaps, the first musical @PMOIndia of India. pic.twitter.com/7PhFJc6hMc
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 2, 2022
अक्षय कुमार की ओर से शेयर किए वीडियो पर कई यूजर्स शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस दौरान किसी ने हार्ट इमोजी देकर बच्चे का मोर्टिवेशन बढ़ाया तो किसी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ”वाह इस बच्चें के हौंसले को सलाम..क्या बढ़िया गाया है..बाहर रहकर भी भारतीय संस्कृति झलकती है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पीएम मोदी हमेशा ही देश प्रेम को बढ़ावा देते है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पीएम नरेंद्र मोदी और नन्हें बच्चें को सलाम है”.