22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार के बेटे आरव ने इस हसीना संग जमकर की पार्टी, फोटोज देख फैंस बोले- ये तो कमाल हो गया…

ओरी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से अक्सर धमाल मचाते रहते हैं. अब उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनके साथ न्यासा देवगन और आरव एक साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ओरहान अवत्रामानी उर्फ ​​ओरी सोशल मीडिया सेंसेशन है. उन्हें अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर वह हर मोमेंट की फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट देते हैं. अब ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह लंदन में जमकर पार्टी कर रहे हैं. उनके साथ तस्वीर में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव और काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा भी है. तीनों जमकर धमाल मचा रहे हैं. फोटोज में जहां न्यासा ग्रे टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में ग्मैमरस लग रही थीं, जबकि आरव ने स्टाइलिश ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पैंट पहनी हुई थी. वह हाथ में गिलास लिए हुए थे और ओरी के बगल में मुस्कुरा रहे थे.


आरव के साथ पार्टी कर रही हैं न्यासा देवगन
ओरहान अवत्रामानी, जिन्हें ओरी के नाम से भी जाना जाता है, एक सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं, उन्हें अक्सर सेलिब्रिटी स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते देखा जाता है. न्यासा देवगन और ओरी तो मानें जैसे बेस्ट फ्रेंड्स है. दोनों कई जगहों पर साथ घूमते स्पॉट किए जाते हैं. अब वह बॉलीवुड के फेमस स्टार्स के बच्चों के साथ धमाल मचा रहे हैं. ओरी ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, “डिनर फन टाइम्स,”

Orry Post
अक्षय कुमार के बेटे आरव ने इस हसीना संग जमकर की पार्टी, फोटोज देख फैंस बोले- ये तो कमाल हो गया… 2

Also Read- अजय देवगन की लाडली Nysa Devgn ने शॉर्ट ड्रेस में दिखाई सिजलिंग अदाएं, दोस्तों संग की पार्टी करती आईं नजर

Also Read- Heeramandi First Review: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का पहला रिव्यू आया सामने, एक एपिसोड के बाद और देखने का करेगा मन

Also Read- लड़ाई-झगड़ा भूल ननद Arti Singh की शादी में कश्मीरा शाह ने छूए गोविंदा के पैर, बोली- वो हमेशा मेरे ससुर….


आरव-न्यासा की फोटोज पर फैंस के कमेंट
फैंस न्यासा और आरव को साथ देखकर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”न्यासा और आरव एक साथ अच्छे लग रहे हैं… स्टारकिड्स साथ में खूब मस्ती करते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ओरी हर जगह मौजूद रहता है, लेकिन ये तो फ्रेश पेयर है, दोनों हो सकता है फिल्मों में भी साथ दिखे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ओरी, आरव और न्यासा तीनों फ्रेंड्स हैं और लंदन में एंजॉय कर रहे हैं… प्यारी तसवीर है.”


अक्षय कुमार के बेटे आरव के बारे में
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का बेटा आरव 21 साल का है, जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है. इधर काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा स्विट्जरलैंड में पढ़ रही है. बेटे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक बार अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मेरा बेटा आरव…उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह सिर्फ अपनी फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है और उसे इसमें दिलचस्पी है… बेटी बहुत छोटी है…”

Also Read- Nysa Devgn Birthday: 21 साल की हुई काजोल- अजय देवगन की बेटी न्यासा, खूबसूरती में अपनी मां से नहीं कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें