22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Superstar Singer 2 Promo: अक्षय कुमार इस खास इंसान का मैसेज देख हुए इमोशनल, आंसू पोछते हुए Video वायरल

अक्षय कुमार सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन के लिए आने वाले है. इस दौरन एक्टर अपनी बहन का मैसेज देखकर काफी भावुक हो जाते है. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने आंसू पोछते दिख रहे है.

Superstar Singer 2 Promo: अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के प्रमोशन में लगे हुए है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के आगामी एपिसोड में दिखाई देंगे. इस दौरान वो अपनी बहन अलका भाटिया के बारे में बातकर इमोशनल हो गए. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

सुपरस्टार सिंगर 2 का प्रोमो

सोनी टीवी ने सुपरस्टार सिंगर 2 का प्रोमो जारी कर कैप्शन में लिखा, इस ‘रक्षा बंधन’ के खूबसूरत मौके पर, सुरों की ऐसी होगी बरसात की भर आएगी सभी की आंखें. वीडियो में अक्षय अपनी बहन का मैसेज देखकर बेहद भावुक हो जाते है. वो आंसू पोंछते हुए दिखते है. एक कंटेस्टेंट फूलों का तारों का गाना गाता है और इस दौरान उनकी बहन का ऑडियो मैसेज प्ले होता है. आंसू पोछते हुए एक्टर दिख रहे है.

अक्षय कुमार की बहन का मैसेज

इसमें अलका भाटिया कहती सुनाई दे रही है कि, प्यारे राजू. कल बात करते हुए अचानक याद आया कि 11 अगस्त को राखी है. मेरे हर दुख-सुख विच हमेशा खड़े रहे तुम. दोस्त, भाई, बाप हर रोल निभाया तूने राजा. हर चीज के लिए शुक्रिया. ये सुनकर अक्षय कुमार के आंखों से आंसू आने लगते है. वो कहते है, हम लोग एक छोटे से घर में रहते थे, उस देवी के आने के बाद हमारी लाइफ बदल गई. जो बहन का रिश्ता होता है उससे बड़ा रिश्ता कोई नहीं है.

Also Read: Raksha Bandhan: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का गाना Dhaagon Se Baandhaa रिलीज, दिल छू जाएंगे बोल
रक्षा बंधन की कहानी

वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, गेस्ट के रूप में अक्षय कुमार और क्या चाहते है. रक्षाबंधन ब्लॉकबस्टर होगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. एक और यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार बेस्ट है. गौरतलब है कि आनंद एल राय द्वारा निर्देशित रक्षा बंधन को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लो ने लिखा है. फिल्म में अक्षय की चार बहन है और भूमि पेडनेकर ने एक्टर की प्रेमिका की भूमिका निभाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें