13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Kumar एक्शन सीन के लिए ‘टॉम एंड जेरी’ कार्टून से होते हैं इंस्पायर, कहा ‘कॉमेडी नहीं हिंसा…’

Akshay Kumar ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह अपनी फिल्मों में एक्शन सीन्स के लिए टॉम एंड जेरी कार्टून से इंस्पिरेशन लेते हैं.

Akshay Kumar इंडस्ट्री में अपने एक्शन फिल्मों की वजह से खिलाड़ी नाम से भी जाने जाते हैं. उनके फैंस उनके स्टंट्स और एक्शन सीन्स के दीवाने हैं. हाल ही के एक्टर ‘सरफिरा’ में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई थी. अब जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने पिंकवीला को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें एक्शन सीन्स करने की इंस्पिरेशन कहां से मिलती है. अगर आप नहीं जानते तो आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं हिंसा है

अक्षय कुमार से जब एक इंटरव्यू के दौरान, उनके को- स्टार फरदीन खान ने जब टॉम एंड जेरी कार्टून को अपनी को कॉमेडी में अपने पसंदीदा कामों में से एक बताया, तब अक्षय ने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, फरदीन खान के टॉम एंड जेरी कार्टून को कॉमेडी कहने पर अक्षय ने कहा, “नहीं, नहीं. टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं है, टॉम एंड जेरी एक्शन है, यह हिंसा है.”

Also Read Akshay Kumar ने ‘हाउसफुल 5-वेलकम 3’ समेत इन बड़ी फिल्मों पर दी अपडेट

Also Read Akshay Kumar की ‘खेल खेल में’ रिलीज होने से पहले इन फिल्मों को ओटीटी पर जरूर देखें

मैने टॉम एंड जेरी से प्रेरणा ली है

अक्षय कुमार ने आगे अपने फिल्मों में एक्शन की इंस्पिरेशन कार्टून से लेने पर कहा कि, “मैं आपको एक रहस्य बताता हूं. मैंने बहुत सारे एक्शन सीन्स किए हैं, जो मैंने कई बार टॉम एंड जेरी से लिए हैं. वह पूरा हेलीकॉप्टर सीन, मैंने टॉम एंड जेरी से लिया है.” उन्होंने आगे इस बारे में बात करते हुए बताया कि “एक और चीज जिससे मैंने प्रेरणा ली है, वह है नेशनल जियोग्राफिक, जहां आपको बेहतरीन एक्शन देखने को मिलता है. टॉम एंड जेरी अविश्वसनीय है, जिस तरह का एक्शन है.”

खेल खेल में इस दिन होगी रिलीज

अक्षय कुमार के फैंस अब अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए और भी बेताब हैं. जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज होगी. इसमें वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विन वर्दे, विपुल डी. शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय हैं.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें