18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, PHOTOS

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का आज जन्मदिन है. आरव आज 20 साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे को खास तरीके बर्थडे विश किया है. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है.

Undefined
20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, photos 6

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते है. अक्षय और ट्विंकल ने साल 17 जनवरी, 2001 का सोत फेरे लिए थे. कपल की शादी को 20 साल से अधिक हो गया है. दोनों के दो बच्चे है आरव और नितारा. आरव आज 20 साल का हो गया है.

Undefined
20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, photos 7

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का आज जन्मदिन है. आरव 20 साल के हो गए और उनके बर्थडे पर एक्ट्रेस ने खास पोस्ट लिखा है. वो लिखती है, और वह 20 साल का हो गया! तसवीरों में आरव गुब्बारो से घिरा दिख रहा है.

Undefined
20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, photos 8

ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने आरव को बर्थडे की शुभकामनाएं दी. डब्बू रतनानी, ताहिरा कश्यप, नंदिता महतानी, बॉबी देओल ने विश किया. नम्रता शिरोडकर ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो प्यारे आरव. ढेर सारी दुआएं. हमेशा खुश रहो.

Undefined
20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, photos 9

आरव को जन्मदिन की बधाई देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सुपरमैन. इस तसवीर में आरव अपनी मां को बड़े प्यार से माथे पर चूमते दिख रहे है. बता दें कि ट्विंकल खन्ना फिलहाल फिल्मों से दूर है और वो अपना सारा समय लिखने में देती है. वो एक राइटर है.

Undefined
20 साल के हुए अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, पापा की तरह ही हैंडसम है स्टारकिड, photos 10

ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव बिल्कुल अपने पिता अक्षय कुमार के जैसे ही स्मार्ट और हैंडसम है. इस तसवीर में दोनों मां-बेटे काफी खुश लग रहे है. आरव लाइलाइट से काफी दूर रहते है. वो लंदन में पढ़ाई कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें